सिद्धक्षेत्र कुंडलपुर में परम पूज्य गणाचार्य श्री विरागसागर जी महाराज के परम प्रभावक शिष्य पूज्य आचार्य श्री विभवसागर जी महाराज, आचार्य श्री विनम्रसागर जी महाराज एवं आचार्य श्री विहर्षसागर जी महाराज ससंघ का मंगल प्रवेश हुआ। पढ़िए जयकुमार जलज व राजेश रागी की रिपोर्ट…
कुण्डलपुर। सिद्धक्षेत्र कुंडलपुर में परम पूज्य गणाचार्य श्री विरागसागर जी महाराज के परम प्रभावक शिष्य पूज्य आचार्य श्री विभवसागर जी महाराज ,आचार्य श्री विनम्रसागर जी महाराज एवं आचार्य श्री विहर्षसागर जी महाराज ससंघ का मंगल प्रवेश हुआ। इस अवसर पर कुंडलपुर क्षेत्र कमेटी के अध्यक्ष चंद्रकुमार सराफ के साथ कमेटी के अन्य पदाधिकारी सदस्य, जैन समाज कुंडलपुर एवं आसपास के क्षेत्रों से आए श्रावक, उपस्थित तीर्थयात्री एवं कर्मचारी स्टाफ कुंडलपुर ने आचार्य संघ की भव्य अगवानी की एवं पाद प्रक्षालन किया।
आचार्य संघ सीधे पहाड़ी पर स्थित पूज्य बड़े बाबा मंदिर पहुंचा। यहां पर पूज्य बड़े बाबा का अभिषेक, शांतिधारा, पूजन, विधान का कार्यक्रम हुआ। समस्त आचार्य संघ ने निर्माणाधीन पूज्य बड़े बाबा के मंदिर का अवलोकन किया।
Add Comment