समाचार

27 जुलाई को होगी कलश स्थापना : आचार्यश्री विप्रणत सागर जी महाराज की भव्य मंगल अगवानी की


परदेशीपुरा में आचार्यश्री विप्रणत सागर जी महाराज की भव्य मंगल अगवानी दिगम्बर जैन सामाजिक संसद सोशलग्रुप ग्रुप फेडरेशन के तत्वावधान में की गई। पूर्वोत्तर क्षेत्र की जैन समाज की एकता के साथ भव्य चातुर्मास हेतु भव्य मंगल शोभायात्रा सुभाष नगर चौराहा से क्लर्क कालोनी जैन मंदिर होते हुये परदेशीपुरा जिनालय पहुंची। पढ़िए राजेश जैन दद्दू की रिपोर्ट…


इंदौर। परदेशीपुरा में आचार्यश्री विप्रणत सागर जी महाराज की भव्य मंगल अगवानी दिगम्बर जैन सामाजिक संसद सोशलग्रुप ग्रुप फेडरेशन के तत्वावधान में की गई। पूर्वोत्तर क्षेत्र की जैन समाज की एकता के साथ भव्य चातुर्मास हेतु भव्य मंगल शोभायात्रा सुभाष नगर चौराहा से क्लर्क कालोनी जैन मंदिर होते हुये परदेशीपुरा जिनालय पहुंची, जहां आचार्यश्री ने अपनी देशना के माध्यम से समयसार तत्वार्थ सुत्र पदम पुराण अनेक ग्रंथों पर संबोधित किया।

इस अवसर पर समाज श्रेष्ठी सुशील पांड्या, राकेश विनायका, राजेन्द्र सोनी, अनिल जैनको, राजु अलवेला, आनंद गोधा ,संजय अहिंसा, अनिल ईटको बजरंग नगर, शीतल जैन नंदानगर, चंद्रेश जैन विजय नगर, राजीव निराला महालक्ष्मी नगर, अशोक जैन (नेता जी), महेन्द्र सिंघई, कोमल चंद दद्दा, विमल सिंघई, गोलु जैन, प्रदीप मामा अरविंद बंड्डू, अर्पित जैन, मयंक जैन, करुणा जैन, अंजलि मोदी एवं परदेशीपुरा समाज जन युवा मंडल महिला मंडल सभी ने श्री फल भेंट कर आशीर्वाद प्राप्त किया। चातुर्मास समिति के अध्यक्ष अरविंद एडवोकेट ने बताया कि चातुर्मास कलश स्थापना 27 जुलाई दोपहर 1 बजे परदेशीपुरा जैन मंदिर के पास होगी।

आप को यह कंटेंट कैसा लगा अपनी प्रतिक्रिया जरूर दे।
+1
2
+1
0
+1
0

About the author

Shreephal Jain News

Add Comment

Click here to post a comment

You cannot copy content of this page

× श्रीफल ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें