दिगम्बर जैन महा समिति महिला सभांग, कुचामन सिटी द्वारा भगवान महावीर के 2624वें जन्म कल्याणक महोत्सव पर समिति द्वारा भगवान आदिनाथ के जन्म कल्याणक से मंदिर-मंदिर मगंलाचार कार्यक्रम के तहत नागोरी नशियाजी सब्जी मंडी में सभी महिलाओं ने “जीवो और जीने दो” के प्रतिपालक त्रिशला नंदन वीर की जय बोलो महावीर की भावनाओं से भगवान का पालना झुलाया। पढ़िए सुभाष पहाड़िया की यह विशेष रिपोर्ट…
कुचामन सिटी। दिगम्बर जैन महा समिति महिला सभांग, कुचामन सिटी द्वारा भगवान महावीर के 2624वें जन्म कल्याणक महोत्सव पर समिति द्वारा भगवान आदिनाथ के जन्म कल्याणक से मंदिर-मंदिर मगंलाचार कार्यक्रम के तहत नागोरी नशियाजी सब्जी मंडी में सभी महिलाओं ने “जीवो और जीने दो” के प्रतिपालक त्रिशला नंदन वीर की जय बोलो महावीर की भावनाओं से भगवान का पालना झुलाया और भक्ति भाव से सांस्कृतिक कार्यक्रम, आरती, इंद्र सभा, और नाटिका का आयोजन किया।
विशेष तैयारियां जारी
कार्यक्रम में संस्थापक अध्यक्षा किरण झांझरी, अध्यक्षा उषा झांझरी, सचिव अशुं पहाड़िया, कोषाध्यक्ष मंजू बड़जात्या, महिला प्रकोष्ठ मंत्री सोनु झाझंरी ने बताया कि 10 अप्रैल को महावीर जन्म कल्याणक के लिए विशेष तैयारियां की जा रही हैं, जिसमें रीना, कल्पना, कविता बज, रीमा सेठी, सगीता झाझंरी सहित समाज की श्राविकाओं ने भाग लेकर सहयोग किया है। सभी ने कार्यक्रम को ज्ञानवर्धक और सराहनीय बताया। अंत में, अध्यक्षा ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया।
Add Comment