गिरनार.संजय जैन/राजेश जैन दद्दू । गिरनार पर्वत, अपरकोट से प्राप्त प्राचीन जैन प्रतिमाओं, शिलालेखों व अवशेषों की खोज होनी आवश्यक है। यहां से प्राप्त प्राचीन पुरातत्व जूनागढ़ व अन्य संग्रहालयों में संगृहीत है। विश्व जैन संगठन ने मांग की है कि पुरातत्व विभाग को यह सब लाकर गिरनार पर्वत तलहटी में एक संग्रहालय का निर्माण कर उनमें प्रदर्शित करना चाहिए ताकि गिरनार आने वाले श्रद्धालुओं को तलहटी में ही उसी परिवेश में प्रमाणिक जानकारी हो।
वैसे भी पुरातत्व विभाग ने देश में लगभग 42 ऐसे ही साइट संग्रहालयों की स्थापना की हुई है ताकि लोग उसी स्थान से प्राप्त सामग्री देखकर उस स्थान का महत्व समझ सके।
आप को यह कंटेंट कैसा लगा अपनी प्रतिक्रिया जरूर दे।
+1
+1
+1