गनोड़ा में जैन श्रावकों के लिए अभूतपूर्व कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है । जिसमें जनवरी के आख़िरी सप्ताह में जैनेश्वरी दीक्षा समारोह होगा । परम पूज्य मुनिकुंजर आचार्य श्री आदिसागर जी महामुनिराज की समृद्ध परंपरा में तृतीय पट्टाचार्य तपस्वी सम्राट आचार्य श्री सम्मति सागर जी महामुनिराज के लघुनन्दन परम पूज्य दिव्य तपस्वी राष्ट्र संत आचार्य श्री सुंदरसागर जी महामुनिराज के वृहदहस्त से नरेदन्र भैया की भव्य जैनेश्वरी दीक्षा उनके ही पैतृक गांव गनोड़ा में होने जा रही है । दिगम्बर जैन दशा हुमड़ समाज गनोड़ा की और से होने वाले इस आयोजन को लेकर व्यापक तैयारियाँ चल रही हैं ।
कई गणमान्य लोग होंगे कार्यक्रम में शामिल
महेन्द्रजीत सिंह मालवीय ,अर्जुन बामनिया,रेशम जी मालवीय, दिनेश खोड़निया,कनकमल कटारा, हरेन्द्र जी निनामा, नानालाल जी निनामा, कंकु देवी,राजेश दोस्ती, दिनेश चंद्र व्यास, अजीत कटारा समेत कई गणमान्य आएंगे.
Add Comment