समाचार

राजस्थान जैन सभा कुचामन के गंगवाल अध्यक्ष व पहाडिया सचिव बनेः 6 अप्रैल को रक्तदान शिविर का आयोजन


नागोरी मन्दिर के चिन्मयक संत भवन में आवश्यक मिटिंग मे विभिन्न विषयों पर चर्चा के पश्चात राजस्थान जैन सभा कि शाखा खोली गई। जिसमे जैन समाज कि समस्याआंे व कुरीतियों का एक बडे संगठन के माध्यम से सशक्त समाधान किया जा सकें। इस हेतु राजस्थान जैन सभा कुचामन के गंगवाल अध्यक्ष व पहाडिया सचिव बनें। पढ़िए कुचामन सिटी से वीर सुभाष पहाड़िया की यह पूरी खबर… 


कुचामन सिटी। जैन समाज कुचामन के सभी धार्मिक सस्थाओ के पदाधिकारियांे द्वारा राजस्थान जैन सभा, जयपुर के यशस्वी अध्यक्ष सुभाष चन्द पांड्या व टीम के सदस्य विनोद कोटखावदा, अमर चन्द दीवान, अशौक जैन नेता का अल्प प्रवास पर कुचामन समाज सदस्यों द्वारा तिलक माला साफा से स्वागत सम्मान किया गया।

समस्याआंे व कुरीतियों की समाप्ति हेतु संगठन 

नागोरी मन्दिर के चिन्मयक संत भवन में आवश्यक मिटिंग मे विभिन्न विषयों पर चर्चा के पश्चात राजस्थान जैन सभा कि शाखा खोली गई। जिसमे जैन समाज कि समस्याआंे व कुरीतियों का एक बडे संगठन के माध्यम से सशक्त समाधान किया जा सकें। इस हेतु उपस्थित सभी कि सर्वम्मति से राजस्थान जैन सभा कुचामन के सोभागमल गंगवाल को अध्यक्ष, सुभाष पहाडिया को सचिव बनाया गया।

रक्तदान शिविर का आयोजन होगा

नववर्ष, महावीर जन्म कल्याणक महोत्सव, हनुमान-अम्बेडकर जयंती पर 6 अप्रैल को जैन स्कूल पलटन गेट पर आयोजित रक्तदान शिविर का अशोक अजमेरा, सचिन गंगवाल को संयोजक बनाए जाने पर समाजजनों द्वारा तिलक माला से स्वागत करते सुभाष रावका, विनोद नरेश झाझरी, राजकुमार सेठी, देवेन्द्र, रोबिन पहाडिया, कैलश, राजेश, प्रमोद पांडया, सुभाष विपिन गंगवाल कपूरचन्द पहाडिया पाचवा, विनोद प्रदीप, सुभाष काला व समाज के गणमान्यजनों द्वारा सभी का तिलक माला साफा से स्वागत सम्मानकर बहुमान किया।

आप को यह कंटेंट कैसा लगा अपनी प्रतिक्रिया जरूर दे।
+1
0
+1
0
+1
0

About the author

Shreephal Jain News

Add Comment

Click here to post a comment

× श्रीफल ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें