बैंक ऑफ बड़ौदा रिटायर्ड जैन मैत्री संघ के तत्वावधान में चिंतामणि पार्श्वनाथ दिगंबर जैन मंदिर पारस विहार मुहाना मंडी में स्नेह मिलन समारोह हुआ। इसमें संस्था के पदाधिकारियों ने भाग लिया। पढ़िए जयपुर से यह खबर…
जयपुर। बैंक ऑफ बड़ौदा रिटायर्ड जैन मैत्री संघ के तत्वावधान में चिंतामणि पार्श्वनाथ दिगंबर जैन मंदिर पारस विहार मुहाना मंडी में स्नेह मिलन समारोह रखा गया। संस्थापक अध्यक्ष पदमचंद जैन और अध्यक्ष आरके जैन ने बताया कि इस कार्यक्रम में रिद्धि मंत्रों के 48 दीपकों के साथ भक्तामर महा अर्चना का संगीतमय आयोजन मंजू सेवा वाली की मधुर स्वर लहरी में अनन्य भक्ति भाव से किया गया।
गोयल का व्याख्यान हुआ
सचिव अभिनंदन जैन ने बताया कि इस अवसर पर सिद्ध समाधि योग के प्रणेता तरसेम गोयल का ‘स्वस्थ और आनंदमय जीवन जीने’ के विषय पर सारगर्भित व्याख्यान हुआ। इस कार्यक्रम की फोटो ग्रॉफी सदस्य कमल किशोर और नेमीचंद जैन ने की।
इनका मिला सहयोग
व्यवस्थाओं में महावीर जैन, मधु सेठी, ज्योति गंगवाल, सुरेश जैन, महेंद्र जैन ने सराहनीय सहयोग किया। संचालन मुनेंद्र गंगवाल ने किया।
Add Comment