समाचार

निर्माणाधीन शिखर का शिलान्यास समारोह सम्पन्न: पुण्यारजक परिजनों को समाजजनों ने दी बधाई


पार्श्वनाथ दिगंबर जैन मन्दिर विद्या पैलेस के भव्य शिखर का पूजन और शिलान्यास समारोह आज संपन्न हुआ। पढ़िए राजेश जैन दद्दू की रिपोर्ट…


इंदौर। आचार्य श्री विशुद्ध सागर जी और परम पूज्य मुनि श्री आदित्य सागर जी महाराज ससंघ एवम् आचार्य श्री सुलभ सागरजी के आशीर्वाद से पार्श्वनाथ दिगंबर जैन मन्दिर विद्या पैलेस के भव्य शिखर का पूजन और शिलान्यास समारोह आज संपन्न हुआ। शिखर निर्माण में अर्चना दिलीप जी गोधा परिवार ने प्रमुख रूप से सहयोग दिया।

विकास व प्रति जी बड़जात्या ने आकाश मंडल यंत्र स्थापना का सौभाग्य प्राप्त किया। नन्दलाल व इंद्रा जी ने मुख्य शिला स्थापना का सौभाग्य लिया। इन सभी पुण्यारजक परिजनों को दिगंबर जैन समाज सामाजिक सांसद के अध्यक्ष राजकुमार पाटोदी, मंत्री डॉ जैनेन्द्र जैन, सुशील पांड्या, प्रदीप बड़जात्या, अर्पित वाणी, राजेश जैन दद्दू, हंसमुख गांधी, टीके वेद, चिंतन जैन आदि सभी समाजजनों ने बधाई दी

आप को यह कंटेंट कैसा लगा अपनी प्रतिक्रिया जरूर दे।
+1
6
+1
0
+1
0

About the author

Shreephal Jain News

Add Comment

Click here to post a comment

× श्रीफल ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें