महिला परिषद की इंदिरा अजमेरा के माध्यम से लाइनेस विद्यामंदिर पालदा की स्थापना करवाई गई थी। इस अवसर पर स्कूल में आयोजित समारोह में सम्मान समारोह रखा गया। गणतंत्र दिवस पर देशभक्ति के गीतों का कार्यक्रम किया गया। पढ़िए इंदौर से यह खबर…
इंदौर। महिला परिषद की इंदिरा अजमेरा ने लाइनेस विद्या मंदिर पालदा स्कूल की स्थापना निर्मला जैन, मंजू ऐरन द्वारा करवाई थी। पालदा स्कूल के स्थापना दिवस पर इंदिरा अजमेरा की ओर से इनका सम्मान समारोह रखा गया। मुख्य अतिथि पुष्पा कासलीवाल केंद्रीय प्रांतीय सह सचिव प्रभा जैन, पुष्पा कटारिया, संभाग अध्यक्ष अनिता जैन, सचिव अंजू जैन, मेन शाखा अध्यक्ष सुनीता पाटनी, पूर्व अध्यक्ष पुष्पा काला, विजयश्री, शाखा अध्यक्ष प्रीति जैन आदि सभी मेंबरों की उपस्थिति में यह कार्यक्रम हुआ।
बच्चों को मिठाई और अध्यापकों को कंबल बांटे
गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में बच्चों को फल और मिठाई का वितरण किया गया। इस अवसर पर 19 अध्यापक एवं कर्मचारियों का सम्मान कर कंबल दिए गए। मिठाई देकर अध्यापकों का सम्मान किया। इस अवसर पर देश भक्ति गीतों पर प्रादेशिक नृत्य की प्रस्तुति दी गई। सभी बच्चों को प्रोत्साहित करने के लिए पुरस्कार प्रदान किए गए। संचालन मेन शाखा सचिव वंदना जैन ने किया। सभी को स्वल्पाहार मेन शाखा की ओर से करवाया गया।
Add Comment