समाचार

पूर्व कुलपति रेणु जैन का किया स्वागत अभिनंदनः भूवलय ग्रंथ की जानकारी दी


इंदौर के देवी अहिल्या विश्वविद्यालय की पूर्व कुलपति का जैन समाज के विभिन्न संगठनों की ओर से अभिनंदन किया गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में समाज जन मौजूद रहे। कार्यक्रम में विभिन्न ट्रस्टों के बारे में जानकारी दी गई। पढ़िए इंदौर से यह खबर…


इंदौर। देवी अहिल्या विश्वविद्यालय की पूर्व कुलपति डॉ. रेणु जैन रविवार को अनूप भवन में पधारीं। यहां पर समाज जनों ने उनका भव्य अभिनंदन किया। धर्म समाज प्रचारक राजेश जैन दद्दू ने बताया कि दिगंबर जैन सोशल ग्रुप फेडरेशन की राष्ट्रीय शिरोमणि संरक्षिका पुष्पा कासलीवाल, अष्टापद तीर्थ बद्रीनाथ के अध्यक्ष आदित्य  कासलीवाल, महावीर ट्रस्ट, दिगंबर जैन उदासीन आश्रम ट्रस्ट के अध्यक्ष अमित कासलीवाल, डॉ. संगीता मेहता, एडमिनिस्ट्रेटर डॉ.अरविंद जैन और ललित राठौर ने स्वागत-अभिनंदन किया।

ट्रस्टों की विस्तृत जानकारी दी
उदासीन आश्रम ट्रस्ट, महावीर ट्रस्ट, अष्टापद बद्रीनाथ तीर्थ क्षेत्र, सिद्धवरकूट सिद्धक्षेत्र, मालवा प्रांतिक सभा बड़नगर आदि ट्रस्टों की विस्तृत जानकारी दी गई। उदासीन आश्रम ट्रस्ट द्वारा की जा रही महति योजना श्री भूवलय ग्रंथ के बारे में बताया। पूर्व कुलपति रेणु जैन ने इस योजना की बहुत प्रशंसा की और कहा-मेरी जहां भी जरूरत होगी, सदैव मैं इसके लिए तत्पर रहूंगी।

आप को यह कंटेंट कैसा लगा अपनी प्रतिक्रिया जरूर दे।
+1
4
+1
0
+1
0

About the author

Shreephal Jain News

Add Comment

Click here to post a comment

× श्रीफल ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें