समाचार

परिवहन नगर दिगंबर जैन मंदिर में ध्वजा चढ़ाई : श्री पारसनाथ विघ्नहर कल्याण मंदिर स्तोत्र का किया पाठ


 महावीर दिगंबर जैन मंदिर परिवहन नगर के रविवार को शिखर पर ध्वजा चढ़ाई गई। इसमें यहां के जैन समाज के महिला और पुरुष बड़ी संख्या में मौजूद रहे। यहां मंदिर में पारसनाथ विघ्नहर कल्याण मंदिर स्तोत्र का पाठ किया गया। पढ़िए इंदौर से यह खबर…


इंदौर। 1008 श्री महावीर दिगंबर जैन मंदिर परिवहन नगर के शिखर पर रविवार को ध्वजा चढ़ाई गई। ध्वजा चढ़ाने का सौभाग्य मनोज सोनिका जैन परिवार को प्राप्त हुआ। प्रभावना का वितरण आकाश भावना अर्हम जैन परिवार की ओर से किया गया। शाम को दिगंबर जैन मंदिर परिवार नगर में श्री पारसनाथ विघ्नहर कल्याण मंदिर स्तोत्र पाठ प्रमोद सुलेखा, दीपेश चंदेरिया परिवार की ओर से किया गया। कल्याण मंदिर पाठ का वाचन ढोलक की थाप पर सुदेश जैन सुदामा नगर ने बहुत ही सुंदर मधुर भजनों के साथ करवाया। प्रदीप शास्त्री ने कल्याण मंदिर स्तोत्र के प्रत्येक श्लोक (44 )का अर्थ और महत्व बहुत सरल भाषा में समझाया।

कार्यक्रम में यह रहे मौजूद

अध्यक्ष नवनीत जैन ने बताया कि कार्यक्रम में सुदामा नगर से डॉ.अनुपम जैन, पदम मोदी, पूर्णचंद सिंघई, सुधीर जैन, जितेन जैन, शैलेंद्र जैन, अरविंद जैन सीएसपी, रश्मि जैन, अखिल जैन, दीपक जैन, देवचंद जैन, रोहित जैन, वर्णित जैन, राजीव जैन, लोकेंद्र जैन, सहित परिवहन नगर के महिला, पुरुष और बच्चों ने उपस्थिति दर्ज कराई। प्रभावना चंदेरिया परिवार की ओर से की गई।

आप को यह कंटेंट कैसा लगा अपनी प्रतिक्रिया जरूर दे।
+1
2
+1
0
+1
0

About the author

Shreephal Jain News

Add Comment

Click here to post a comment

× श्रीफल ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें