आचार्य विद्यासागर जी महाराज का प्रथम समाधि दिवस पर देशभर में जैन समाज विभिन्न कार्यक्रम आयोजित करेंगे। समाधि स्थल श्री चंद्रगिरी महातीर्थ,डोंगरगढ़ (छग) में 1 फरवरी से सप्त दिवसीय कार्यक्रम होंगे। इसमें केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को आमंत्रित किया गया है। उनका आश्वासन मिला है। पढ़िए इंदौर से यह खबर…
इंदौर। आचार्य श्री विद्यासागर जी महामुनिराज की पावन समाधि स्थल श्री चंद्रगिरी महातीर्थ,डोंगरगढ़ (छग) में पूज्य गुरुदेव के महाप्रयाण दिवस समाधि को एक वर्ष पूर्ण हुआ है। धर्म समाज प्रचारक राजेश जैन दद्दू ने बताया कि पूरे देश में आगामी 1 से 6 फरवरी तक भव्य धार्मिक अनुष्ठान्न सहित अन्य कार्यक्रम किए जाएंगे।
गृहमंत्री शाह को दिया इन्होंने आमंत्रण
दद्दू ने बताया कि राज्यसभा सांसद नवीन जैन(पीएनसी)(आगरा) के नेतृत्व में ‘विद्यायतन’ समाधि स्मारक, चंद्रगिरी ट्रस्ट एवं सर्वोपयोगी ट्रस्ट के प्रतिनिधिमंडल जिसमें प्रभात जैन मुंबई, विनोद बडजात्या, रायपुर, सुधीर जैन कागजी, दिल्ली एवं मनीष जैन रायपुर ने गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात कर समाधि दिवस के अवसर पर चंद्रगिरि डोंगरगढ़ में होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों में एक दिन के लिए आने का आग्रह किया। गृहमंत्री शाह ने कार्यक्रम में शामिल होने के लिए स्वीकृति प्रदान की है।
जल्द प्राप्त होगा शाह का कार्यक्रम
कार्यक्रम 1 से 6 फरवरी तक चंद्रगिरी डोंगरगढ़ में भव्य रूप से आयोजित किया जाएगा। शाह ने प्रतिनिधि मंडल को आश्वस्त किया हैऔर उनका विस्तृत कार्यक्रम कुछ दिनों में प्राप्त होगा।
Add Comment