मुरैना नगर में नववर्ष के उपलक्ष्य में हुए कार्यक्रम में लायंस क्लब मुरैना एलिट ने फ़ैक्ट्री वर्कर्स के साथ मनोरंजक गेम्स का आयोजन किया। महिला एवं पुरुष कर्मचारियों को सम्मानित किया गया। फ़ैक्ट्री ऑनर्स ने उन्हें भोजन भी कराया। कार्यक्रम की सर्वत्र प्रशंसा हो रही है। मुरैना से पढ़िए मनोज जैन नायक की यह खबर…
मुरैना। नगर में सेवाभावी संस्था लायंस क्लब मुरैना एलिट ने इस बार नववर्ष का जश्न फ़ैक्ट्री वर्कर्स के साथ मिलकर मनाया। जिससे एक अनूठी मिसाल पेश की गई। क्लब के सदस्यों ने वर्कर्स को मनोरंजक गेम्स और हाउजी खिलाने में सक्रिय सहभागिता निभाई। जिससे वर्कर्स के चेहरे पर खुशी देखने को मिली। इस अवसर पर कंपनी ऑनर्स ने वर्कर्स को विशेष उपहार वितरित किए और उनके सम्मान में भोज दिया गया। खास बात यह रही कि ऑनर्स ने स्वयं वर्कर्स को भोजन परोसा। जिससे उनके प्रति सम्मान और अपनापन दिखाई दिया।
कंपनी ऑनर्स का आभार जताया
लॉयन्स क्लब मुरैना एलीट की अध्यक्ष लॉयन भारती मोदी ने कहा कि हम कंपनी ऑनर्स के आभारी हैं। जिन्होंने हमारे क्लब को इस विशेष आयोजन में शामिल किया और वर्कर्स के साथ यह खुशी बांटने का अवसर दिया।
महिला एवं पुरुष वर्कर्स का किया सम्मान
इस कार्यक्रम में 15 महिला वर्कर्स और 65 पुरुष वर्कर्स ने भाग लिया। ऑनर्स ने सभी वर्कर्स को उपहार प्रदान कर पुष्पहार पहनाकर सम्मान किया। जो अपने आप में सराहनीय पहल रही। कार्यक्रम ने समाज में समानता, सम्मान और एकजुटता की भावना को मजबूत करने का संदेश दिया। क्लब और कंपनी ऑनर्स के इस प्रयास की सभी ने सराहना की।
Add Comment