समाचार

दिगम्बर जैन तीर्थ पावागिरि (ऊन) : मेला एवं मस्तकाभिषेक हुआ संपन्न 


दिगंबर जैन तीर्थ पावागिरी (ऊन) में रंग पंचमी पर दो दिवसीय आध्यात्मिक मेला एवं महामस्तकाभिषेक पूज्य आर्यिका चिंतनमति माताजी के ससंघ सानिध्य में संपन्न हुआ। पढ़िये राजेश जैन दद्दू की ये रिपोर्ट… 


खरगोन। जिले में स्थित दिगंबर जैन तीर्थ पावागिरी (ऊन) में रंग पंचमी पर दो दिवसीय आध्यात्मिक मेला एवं महामस्तकाभिषेक पूज्य आर्यिका चिंतनमति माताजी के ससंघ सानिध्य में संपन्न हुआ। महोत्सव में सम्मिलित होने आसपास के क्षेत्रों के अलावा इंदौर से 11 बसों एवं निजी वाहनों के द्वारा लगभग 700 श्रद्धालु पहुंचे एवं महामस्तकाभिषेक कर पुण्यार्जन किया।

हुए अनुष्ठान एवं विधान

तीर्थ ट्रस्ट कमेटी के अध्यक्ष हेमचंद झांझरी एवं मंत्री हंसमुख गांधी ने बताया कि दो दिनी महोत्सव में विधानाचार्य श्री नितिन झांझरी एवं संगीतकार श्री पंकज जैन के निर्देशन में धार्मिक अनुष्ठान, एवं कल्याण मंदिर विधान, विश्व शांति महायज्ञ के अलावा रात्रि में सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं सम्मान समारोह के आयोजन हुए।

धर्म और संस्कारों की शिक्षा भी जरूरी

प्रचार प्रमुख राजेश जैन दद्दू ने बताया कि इस अवसर पर पूज्य माता जी ने प्रेरणास्पद प्रवचन देते हुए कहा कि वर्तमान समय में बच्चों को बचपन से ही लौकिक शिक्षा के साथ-साथ धर्म और संस्कारों की शिक्षा भी दी जानी चाहिए ताकि वह बड़े होकर संस्कारवान एवं धर्म निष्ठ बन कर संत,समाज, धर्म संस्कृति एवं तीर्थों की सेवा एवं रक्षा कर सकें। इस अवसर पर शहोलास सोनी, महेंद्र बंडी, अशोक झांझरी, विनोद जैन, सुधीर चौधरी, कैलाश जटाले आदि गणमान्य उपस्थित थे।

आप को यह कंटेंट कैसा लगा अपनी प्रतिक्रिया जरूर दे।
+1
5
+1
0
+1
0

About the author

Shreephal Jain News

Add Comment

Click here to post a comment

× श्रीफल ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें