सारांश
लायन्स क्लब नागदा की स्थाई गतिविधि निःशुल्क नेत्र शिविर की श्रृंखला में स्व. श्री बैजनाथ जी सेंगर की स्मृति में 109 वां निःशुल्क नेत्र परिक्षण व मोतियाबिंद आपरेशन चोइथराम हास्पिटल के सहयोग से सेंगर परिवार द्वारा सिविल हास्पिटल नागदा में लगाया गया। पढ़िए यह रिपोर्ट…
नागदा। लायन्स क्लब नागदा की स्थाई गतिविधि निःशुल्क नेत्र शिविर की श्रृंखला में स्व. श्री बैजनाथ जी सेंगर की स्मृति में 109 वां निःशुल्क नेत्र परिक्षण व मोतियाबिंद आपरेशन चोइथराम हास्पिटल के सहयोग से सेंगर परिवार द्वारा सिविल हास्पिटल नागदा में लगाया गया। शिविर संयोजक लायन धमेन्द्र सेंगर ने बताया कि शिविर में 37 मरीजों का परिक्षण किया, जिसमें से 13 मरीजों को ऑपरेशन के लिए चयनित किया गया। अध्यक्षता लायन प्रमोद जैन ने की। अतिथियों का स्वागत लायन श्याम भरावा एवं लायन पवन गुप्ता ने किया। इस अवसर पर लायन विरेन्द्र कटियार, लायन दीपक दूबे, लायनेड रानु सेंगर, जितेन्द्र सेंगर उपस्थित थे।
Add Comment