समाचार

हर प्रतिमा खंडित है मानो करुणा के प्रतिमान की : एक शाम महावीर के नाम अखिल भारतीय कवि सम्मेलन में झलकी महावीर की झलक


जैन धर्म के चौबीसवें तीर्थकर भगवान महावीर स्वामी के जन्मकल्याणक पर एक शाम महावीर के नाम अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का आयोजन हुआ। स्थानीय लोहापीतल बाजार में दिगम्बर जैन पंचायत समिति के तत्वावधान में कार्यक्रम किया गया। ललितपुर से अक्षय अलय की पढ़िए यह खबर…


ललितपुर। जैन धर्म के चौबीसवें तीर्थकर भगवान महावीर स्वामी के जन्मकल्याणक पर एक शाम महावीर के नाम अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का आयोजन स्थानीय लोहापीतल बाजार में दिगम्बर जैन पंचायत समिति के तत्वावधान में हुआ। जिसमें कवियों ने अपनी रचनाओं के माध्यम से देर रात्रि तक श्रोताओं की वाहवाही लूटी। कार्यकम का शुभारंभ भगवान महावीर के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्जवलित कर हुआ।कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रख्यात कवि गीतकार यशपाल ‘यश’ फिरोजाबाद ने की जबकि, संचालन डॉ. कमलेश जैन बसंत ने किया। दिगम्बर जैन पंचायत के पदाधिकारियों ने कार्यक्रम के प्रारम्भ में आमंत्रित कवियों का परम्परागत स्वागत किया। गीतकार शीतल देवयानी इंदौर की रचना अधर-अधर पर आहे उपजी नयन नीर ने जन्म लिया,दीपों तक हत्या कर दी जब अधियारी रातों ने, तब आशा कि किरण सरीखा महावीर ने जन्म लिया के मंगलाचरण से शुरू हुए। कवि सम्मेलन में अनिल तेजस टीकमगढ़ ने भगवान महावीर और जैनदर्शन पर अपनी रचनाएं सुनाई।जबकि, मुकेश मनमौजी छपारा ने अपनी रचना में कहा तमाम उम्र वो सबको प्यार देती दुआएं औलाद को बेशुमार देती, जाने कैसा जादू मां तेरे हाथों में सिर पर हाथ फेरती तो बुखार उतार देती पर खूब वाहवाही लूटी। वीर रस के कवि पंकज अंगार ने कहा हिंसा चोरी लूट धाके चीख कर कहते हैं। दुनिया को बहुत जरूरत है महावीर भगवान की।

वन के आंखों में आँसू वो नीर हो गए

हर प्रतिमा खंडित है मानो करुणा के प्रतिमान की शाख दाव पर लगी हुई है भारत के सम्मान की। कवि अमित शुक्ला रीवा की रचना गलती नहीं है बेटा इसमें तुम्हारी कोई जान लो ये प्रभु में दुख क्यों दिखाए है। चार-चार बेटियों की भ्रूण हत्या करने के बाद तुम जैसे बेटे को जो पाए हैं। कवि वीरेन्द्र विद्रोही की रचना वन के आंखों में आँसू वो नीर हो गए, वो खो गए जहां से तो तस्वीर हो गए।करूणा दया का पाठ पढ़ाकर चले गए ऐसे महान संत महावीर हो गए।श्रोताओं द्वारा खूब सराही गई। हास्य कलाकार लक्ष्मण नेपाली ने अपनी रचनाओं के माध्यम से श्रोताओं को खूब लोटपोट किया। कवि सम्मेलन में स्थानीय कवि अखिलेश शाडिल्ल, महेश नामदेव मास्साब, स्वदेश सोनी, मंजू कटारे की मौजूदगी ने एक शाम महावीर के नाम को गरिमा प्रदान की। कार्यक्रम के दौरान महावीर जयंती महोत्सव में उल्लेखनीय सेवाओं के लिए स्वयंसेवी संस्थाओं को जैन पंचायत के अध्यक्ष डॉ. अक्षय टडैया की अध्यक्षता एवं महामंत्री आकाश जैन के संचालन में सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम में यह रहे मौजूद

व्यवस्थाओं में धार्मिक आयोजन समिति के संयोजक प्रतीक इमलया,राकेश जैन रिंकू का योगदान प्रसंशनीय रहा।इस मौके पर जैन पंचायत के पूर्व अध्यक्ष अनिल जैन अंचल, मंत्री कैप्टन राजकुमार जैन, संयोजक सनत जैन खजुरिया,सौरभ जैन सीए, मीडिया प्रभारी अक्षय अलया,प्रबंधक मोदी पंकज जैन, आनंद जैन भागनगर, मनोज जैन बबीना, सुनील जैन,सर्राफ प्रमोद जैन पाय, वीरचंद्र सराफ, पवन जैन बाबा,संजीव जैन सीए, धन्यकुमार जैन सैदपुर, संजीव जैन लकी, प्रफुल्ल जैन दैलवारा,अमित सराफ,गौरव जैन टोनू,अजय जैन गंगचारी मौजूद रहे।

आप को यह कंटेंट कैसा लगा अपनी प्रतिक्रिया जरूर दे।
+1
1
+1
0
+1
0

About the author

Shreephal Jain News

Add Comment

Click here to post a comment

× श्रीफल ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें