जैन बगीची क्षेत्र में अबीर व गुलाल की बौछार के बीच जैन समाज की बालिकाओं द्वारा मिलन समारोह का आयोजन सामाजिक स्तर पर किया गया ।आयोजन में जैन साध्वी विश्रेय श्री माताजी विशेष रूप से मौजूद रही, माताजी ने कहा कि संतों के सानिध्य में जो भी कार्यक्रम आयोजित होता है उससे लोग प्रेरणा लेते हैं ।पढ़िए अजय जैन की रिपोर्ट…….
अम्बाह। जैन समाज की बालिकाओं द्वारा जैन बगीची क्षेत्र में अबीर व गुलाल की बौछार के बीच मिलन समारोह का आयोजन सामाजिक स्तर पर किया गया आयोजन में जैन साध्वी विश्रेय श्री माताजी विशेष रूप से मौजूद रही, माताजी ने कहा कि संतों के सानिध्य में जो भी कार्यक्रम आयोजित होता है उससे लोग प्रेरणा लेते हैं उन्होंने सभी से आपसी बैर भाव भूलकर आत्म कल्याण के लिए कार्य करने की बात कही इस दौरान कार्यक्रम में डांडिया भी खेला गया समाज की दीप्ति जैन, रागिनी जैन, सलोनी जैन, इशिका जैन,अंशी जैन,मुस्कान जैन, निशि जैन, सपना जैन व्दारा यह आयोजन आयोजित किया इस अवसर पर आयोजित मिलन समारोह में होली के पारंपरिक गीतों के बीच डांडिया के शोर में बालक बालिकाएं भगवान की भक्ति में झूमते नजर आए डांडिया के खनक से निकलती मीठी धुन के साथ नृत्य करते हुए होली का हुल्लड़ बालिकाओं को उत्साहित कर रहा था, कार्यक्रम में परंपरागत वेशभूषा भी आकर्षण का केंद्र रहीं इस दौरान जैन बगीची परिसर में मेला सरीखा का माहौल बन गया आयोजन में गीत-संगीत की धुन पर देर शाम तक जमकर भक्ति नृत्य किए गए बच्चो ने अपने बेहतरीन डांस की प्रस्तुति देकर सभी का मनमोह लिया हाऊजी गेम की प्रस्तुति को देखकर उपस्थित पुरुषों, महिलाओं व बच्चो ने जम कर आनंद लिया।
होली अंहकार पर करुणा व प्रेम की जीत का प्रतीक
मिलन समारोह में शामिल होने के लिए महिलाएं,पुरुष व बच्चे दोहपर एक बजे ही जैन बगीची में पहुंचना शुरू हो गए थे। शुभारंभ मुख्य अतिथि नगर पालिका अध्यक्ष श्री मती अंजली जैन ने दीप प्रज्जवलित कर किया। मंगलाचरण के उपरांत कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कुमारी दीप्ति जैन ने कहा कि होली अंहकार पर करुणा व प्रेम की जीत का प्रतीक है। होली एक ऐसा पर्व है कि सभी जन गिले शिकवे भूल कर एक-दूसरे से गले लगाते है। दीप्ति जैन ने सभी से कहा कि भारतीय परंपरा के त्यौहार हमें मेल मिलाप की प्रेरणा देते हैं और इसी के चलते हमने यह समरसता का कार्यक्रम आयोजित किया है समारोह में शामिल महिलाओं और पुरुषों ने एक-दूसरे को अबीर-गुलाल लगाकर होली की बधाई दी।ओपी जैन ने आयोजन की सराहना करते हुए कहा कि समाज की बालिकाओं ने समाज को जोड़ कर चलने का जो बीड़ा उठाया हैं वह समाज के लिए एक अच्छा संदेश हैं कुमारी रागिनी जैन ने सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि यह आयोजन भाईचारे की भावना को बढ़ावा देने एवं प्रतिभाओं में निखार लाने के लिए आयोजित किया गया है जिसमें सभी समाज जनों ने सहयोग दिया जिसके लिए सभी बधाई के पात्र हैं रागिनी जैन ने कहा कि भविष्य में भी सामाजिक मेल मिलाप के लिए यह आयोजन किए जाते रहेंगे कार्यक्रम को जैन साध्वी विश्रेय श्री माताजी का आशीर्वाद प्राप्त हुआ इस अवसर पर उनके गृहस्थ अवस्था के माता-पिता का सम्मान भी किया गया
Add Comment