समाचार

विरागोदय महोत्सव : ऐतिहासिक आयोजन की शुरुआत


सारांश

पथरिया नगर में विरागोदय महामहोत्सव का आयोजन शुरू हो चुका है। पढ़िए राजेश जैन दद्दू की रिपोर्ट…


इंदौर। पथरिया नगर के इतिहास में होने वाला सबसे बड़ा आयोजन विरागोदय महामहोत्सव एक फरवरी से प्रारंभ हो गया है। बुंदेलखंड के प्रथम आचार्य श्री 108 विराग सागर जी के मंगल सानिध्य में 350 जैन साधुओं की उपस्थिति में आयोजित कार्यक्रम में मध्यप्रदेश सरकार के लोकनिर्माण विभाग के मंत्री पंडित गोपाल भार्गव जी और वित्त मंत्री जयंत मलैया सागर, विधायक शैलेन्द्र जैन जी की उपस्थिति भी रही।

प्रातः 7बजे बड़ा जैन मंदिर जी से भव्य शोभायात्रा आचार्य श्री के साथ 200 से अधिक जैन साधुओं के सानिध्य में अनेकों दिव्यघोष, बैंड बाजे, बग्घी, कई बटालियन, हजारों के संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ रही। दोपहर एक बजे युवा सम्मेलन पूज्य मुनि श्री विरंजन सागर जी के निर्देशन में हुआ।

आप को यह कंटेंट कैसा लगा अपनी प्रतिक्रिया जरूर दे।
+1
5
+1
0
+1
0
× श्रीफल ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें