समाचार

परवार समाज के चुनाव : नामांकन के लिए पत्र होंगे जमा


दिगंबर जैन परवार समाज के श्री चंदाप्रभु दिगंबर जैन परवार समाज धार्मिक एवं पारमार्थिक ट्रस्ट इंदौर के वर्ष 2023 से 2026 के त्रैवार्षिक कार्यकाल के लिए अध्यक्ष का चुनाव रविवार 26 मार्च को होगा। इसके लिए चार मार्च को नामांकन पत्र जमा होंगे। पढ़िए राजेश जैन दद्दू की रिपोर्ट…


इंदौर। दिगंबर जैन परवार समाज के श्री चंदाप्रभु दिगंबर जैन परवार समाज धार्मिक एवं पारमार्थिक ट्रस्ट इंदौर के वर्ष 2023 से 2026 के त्रैवार्षिक कार्यकाल के लिए अध्यक्ष का चुनाव रविवार 26 मार्च को होगा। मुख्य निर्वाचन अधिकारी नरेंद्र जैन, सेवानिवृत्त अतिरिक्त जिला जज इंदौर द्वारा जारी चुनाव कार्यक्रम के अनुसार चार मार्च को नामांकन पत्र जमा होंगे।

पांच को इनकी जांच एवं आपत्तियों का निराकरण होगा और 6 मार्च को नाम वापसी के बाद प्रत्याशियों की अंतिम सूची का प्रकाशन होगा एवं एक से अधिक प्रत्याशी होने पर रविवार दिनांक 26 मार्च को अंजनी नगर स्थित श्री चंदा प्रभु मांगलिक भवन में दोपहर 12:00 से संध्या 4:00 बजे तक मतदान होगा।

वहीं शाम 5:00 से मतगणना प्रारंभ होकर मतणना पश्चात उसी दिन परिणाम की घोषणा की जाएगी। परवार समाज के लगभग 1500 सदस्य मतदान मे भाग लेंगे। प्रचार प्रमुख राजेश जैन दद्दू ने बताया कि समाजसेवी एवं मानव सेवा ट्रस्ट के अध्यक्ष राजेश जैन लारेल अध्यक्ष पद के प्रमुख दावेदार हैं।

आप को यह कंटेंट कैसा लगा अपनी प्रतिक्रिया जरूर दे।
+1
4
+1
0
+1
1

About the author

Shreephal Jain News

Add Comment

Click here to post a comment

× श्रीफल ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें