समाचार

जेईई-मेन में एकांश सिंघई के 99.42 परसेंटाइल अंक: कक्षा 10वीं में टॉपर रहा है एकांश


कहते है कि मेहनत का फल मीठा होता है। यही मेहनत पढ़ाई के साथ करियर के चयन के लिए की जाए तो वह गर्व करने लायक होती है। इसी को साबित किया है जेईई-मेन में एकांश सिंघई ने। हाल ही में घोषित परिणाम में 99.42 परसेंटाइल अंक प्राप्त कर माता-पिता सहित समाज का मान बढ़ाया है। पढ़िए महरौनी से यह खबर…


महरौनी (ललितपुर)। देश की इंजीनियरिंग परीक्षा जेईई मेंस में नगर के समाजसेवी पत्रकार राजीव सिंघई मोनू के पुत्र एकांश सिंघई ने जेईई-मेन में 99.42 परसेंटाइल अंक प्राप्त किए हैं। बता दें कि एकांश सिंघई ने कक्षा 10 में भी सेंट लारेंस स्कूल में अध्ययन करते हुए 97 प्रतिशत अंक प्राप्त कर टापर रहे। जेईई-मेन के परिणाम घोषित के बाद उनकी सफलता पर उनकी कोचिंग सेंटर एवं परिजनों में हर्ष का माहौल है।

इंदौर में रहकर आईआईटी की कर रहे तैयारी

एकांश सिंघई इंदौर में रहकर कक्षा 12 वीं के साथ-साथ आईआईटी की तैयारी अन एकेडमी कोचिंग सेंटर विजयनगर इसे कर रहे हैं और जेईई-मेन में प्रथम प्रयास में ही अच्छा प्रदर्शन किया और 99 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए।

आप को यह कंटेंट कैसा लगा अपनी प्रतिक्रिया जरूर दे।
+1
6
+1
1
+1
0
× श्रीफल ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें