सागवाडा नगर के सेठों की पोल में पूर्व पालिका उपाध्यक्ष चन्द्रशेखर संघवी परिवार द्वारा आयोजित एक दिवसीय श्री शांतिनाथ महार्चना विधान गुरुवार को प्रातः प्रतिष्ठाचार्य पंडित विनोद पगारिया विरल के तत्वावधान में सम्पन्न हुआ। पढ़िए एक रिपोर्ट…
सागवाडा। सागवाडा नगर के सेठों की पोल में पूर्व पालिका उपाध्यक्ष चन्द्रशेखर संघवी परिवार द्वारा आयोजित एक दिवसीय श्री शांतिनाथ महार्चना विधान गुरुवार को प्रातः प्रतिष्ठाचार्य पंडित विनोद पगारिया विरल के तत्वावधान में सम्पन्न हुआ। गुरुवार प्रातः श्री आदिनाथ दिगम्बर जैन गांधियों के मन्दिर से सोलहवें तीर्थंकर शांतिनाथ भगवान की प्रतिमा को कमल संघवी द्वारा शिरोधार्य कर बैंड-बाजों से शोभायात्रा के साथ कार्यक्रम स्थल पर लाया गया। जहां शांतिनाथ भगवान की प्रतिमा का अभिषेक व शांतिधारा की गयी। इसके बाद प्रतिष्ठाचार्य पगारिया द्वारा सकलीकरण, इन्द्र प्रतिष्ठा, मण्डप प्रतिष्ठा, पंच मंगल कलश स्थापना, अखण्ड दीप प्रज्जवलन आदि क्रियाएं सम्पन्न कराई। इसके बाद शान्तिनाथ विधान मण्डप पर अष्ट द्रव्य श्रीफल युक्त 125 अर्घ्य समर्पित किये गये।
कार्यक्रम के अंत में आरती उतारी
इस अवसर पर दिनेश खोड़निया, विधायक शंकर लाल डेचा, सेठ महेश नोममिया, ट्रस्टी अश्विन बोबडा, पवन कुमार गोवाडिया, पूर्व विधायक सुरेन्द्र बामनिया, प्रेरणा शाह, साधना कोठारी, वनिता शाह, नलिनी गोवाडिया, उषा खोडनिया समेत अनेक श्रद्धालु उपस्थित थे।
Add Comment