समाचार

राष्ट्रपति उपराष्ट्रपति प्रधानमंत्री और रक्षामंत्री ने किया राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को नमन : डॉ. इंदु जैन ने किया महावीराष्टक स्तोत्र का वाचन 


शहीद दिवस पर डॉ. इंदु जैन ने प्रार्थना सभा में महावीराष्टक स्तोत्र के रूप में महावीर स्वामी की स्तुति का सस्वर वाचन किया। इस अवसर पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, तीनों सेना अध्यक्षों तथा कई विशिष्ट व्यक्तित्व मौजूद रहे। पढ़िए दिल्ली से यह खबर…


नईदिल्ली। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी के 77वें बलिदान दिवस और शहीद दिवस समारोह के तहत प्रातः समाधि स्थल, राजघाट और दिन में गांधी स्मृति एवं दर्शन समिति तीस जनवरी मार्ग में सर्वधर्म प्रार्थना और भक्ति संगीत का आयोजन किया गया। राजघाट में सुबह की सभा में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, तीनों सेना अध्यक्षों तथा कई विशिष्ट व्यक्तियों ने बापू की समाधि पर श्रद्धा सुमन अर्पित किए। भारतीय सेना पद्धति के अनुसार शहीदों को सलामी दी गई। इस अवसर पर सर्वधर्म प्रार्थना सभा में धार्मिक प्रार्थनाओं के बाद राष्ट्र गौरव डॉ. इंदु जैन ने गांधी जी के मुख्य विचारों को अभिव्यक्त किया और पं.साजन मिश्रा, स्वरांश मिश्रा ने रामधुन प्रस्तुत की।

मध्याह्न गांधी स्मृति में आयोजित सर्वधर्म प्रार्थना में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ जी, गाँधी स्मृति के उपाध्यक्ष विजय गोयल , देश-विदेश से पधारे अतिथिगण एवं सभी विशिष्ट जनों ने बापू की समाधि पर पुष्प अर्पित करके उन्हें नमन किया।

महावीर स्वामी की स्तुति की

प्रार्थना सभा में अंगवस्त्र द्वारा सभी धर्म प्रतिनिधियों के साथ ही जैन प्रतिनिधि डॉ. इन्दु जैन का सम्मान किया गया। विश्व शांति की भावना से “जैन प्रार्थना” के अंतर्गत राष्ट्र गौरव डॉ. इन्दु जैन ने “णमो जिणाणं-जय जिनेन्द्र-जय ऋषभदेव-जय महावीर” के साथ ही 24 वर्षों बाद श्री भगवान महावीर केन्द्र ,अहिंसा स्थल, दिल्ली में 9-10 अप्रैल 2025 से प्रारंभ होने जा रहे महामस्तकाभिषेक का उद्घोष करते हुए महावीराष्टक स्तोत्र के रूप में महावीर स्वामी की स्तुति का सस्वर वाचन किया। जो पूरे वातावरण में गूंज गया।

धर्म प्रभावना कर रही हैं इंदु जैन

ज्ञातव्य है कि डॉ. इन्दु राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग में विशेषज्ञ सलाहकार सदस्य होने के साथ ही भारत की प्रतिष्ठित संस्थाओं से जुड़कर राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय रूप में जैन धर्म का प्रतिनिधित्व करते हुए धर्म प्रभावना कर रही हैं। सर्वधर्म प्रार्थना एवं सुविख्यात गायिका कौशिकी चक्रवर्ती के सुमधुर भक्ति संगीत एवं बच्चों के समूह गान के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने सभी धर्म के प्रतिनिधियों का अभिवादन किया।

महामस्तकाभिषेक में आने का निवेदन

अभिवादन करते हुए डॉ. इन्दु जैन ने माननीय प्रधानमंत्री जी से भगवान महावीर केन्द्र ,अहिंसा स्थल,दिल्ली में 9-10 अप्रैल 2025 से होने जा रहे महामस्तकाभिषेक में आने का निवेदन भी किया । श्रद्धांजलि सभा में सर्वधर्म प्रार्थना सभा के अंतर्गत जैन, बौद्ध, ईसाई, पारसी, बहाई, यहूदी, मुस्लिम, सिक्ख, हिन्दु सभी धर्म के प्रतिनिधियों ने बापू को नमन करते हुए विश्व शांति की भावना से प्रार्थनाएं कीं।

हुआ सीधा प्रसारण

गांधी जी की स्मृति में आयोजित संगीतमय भावांजलि, सर्वधर्म प्रार्थना एवं भक्ति संगीत का सीधा प्रसारण दूरदर्शन, आकाशवाणी एवं विभिन्न समाचार चैनल के माध्यम से लाखों लोगों तक पहुंचा।

आप को यह कंटेंट कैसा लगा अपनी प्रतिक्रिया जरूर दे।
+1
1
+1
0
+1
0

About the author

Shreephal Jain News

Add Comment

Click here to post a comment

× श्रीफल ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें