प्रसिद्ध जैन गणितज्ञ एवं जैन विद्याओं के अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त जैन विद्या मनीषी डॉ. अनुपम जैन को जैन विद्वत अकादमी अहमदाबाद द्वारा लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड द्वारा सम्मानित किया गया। इसके अंतर्गत उन्हें प्रशस्ति पत्र, प्रतीक चिह्न आदि प्रदान किए गए। प्रशस्ति पत्र का वाचन प्रसिद्ध वैज्ञानिक एवं शिक्षाविद डॉक्टर नारायण लाल कछारा द्वारा किया गया। पढ़िए राजेश जैन दद्दू की यह विशेष रिपोर्ट…
इंदौर। प्रसिद्ध जैन गणितज्ञ एवं जैन विद्याओं के अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त जैन विद्या मनीषी डॉ. अनुपम जैन को जैन विद्वत अकादमी अहमदाबाद द्वारा लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड द्वारा सम्मानित किया गया। इसके अंतर्गत उन्हें प्रशस्ति पत्र, प्रतीक चिह्न आदि प्रदान किए गए। प्रशस्ति पत्र का वाचन प्रसिद्ध वैज्ञानिक एवं शिक्षाविद डॉक्टर नारायण लाल कछारा द्वारा किया गया। कार्यक्रम में देश -विदेश के अनेकों विद्वान उपस्थित थे, जिसकी अध्यक्षता नेशनल मून मिशन के वैज्ञानिक एवं जैन एकेडमी ऑफ स्कॉलर्स के अध्यक्ष डॉ. नरेंद्र भंडारी ने की। डॉ. अनुपम जैन को यह अवॉर्ड प्राचीन जैन गणित के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान देने तथा जैनाचार्यों के द्वारा लौकिक एवं अलौकिक गणित के क्षेत्र में दिए गए योगदान को प्रकाश में लाने हेतु एवं उनके द्वारा पत्रकारिता तथा पांडुलिपि संरक्षण के क्षेत्र में किए गए श्रेष्ठ कार्यों और उनके द्वारा लिखी गई दो दर्जन से अधिक पुस्तकों एवं शताधिक शोधालेखों के रूप में प्रदत्त साहित्यिक योगदान हेतु समर्पित किया गया है। ज्ञातव्य है कि डॉ. अनुपम जैन इंडियन रिसर्च कम्युनिकेशन एवं अर्हत वचन शोध पत्रिका के संपादक हैं।
आपने मध्य प्रदेश, राजस्थान, महाराष्ट्र महाराष्ट्र आदि प्रान्तों की लगभग 2 लाख पांडुलिपियों का सूचीकरण एवं संरक्षण किया है। आप वर्तमान में देवी अहिल्या विश्वविद्यालय इंदौर के डाटा विज्ञान एवं पूर्वानुमान अध्ययनशाला में आचार्य गणित के रूप में पदस्थ हैं तथा प्राचीन भारतीय गणित शोध केंद्र के निर्देश एवं भारत सरकार द्वारा स्थापित आईकेएस सेंटर इन जैन मैथमेटिक्स मैं प्रिंसिपल इन्वेस्टिगेटर हैं। प्रोफेसर जैन की इस उपलब्धि पर विश्व विद्यालयों के आचार्यों एवं दिगंबर जैन समाज के अनेकों समाज सेवियों ने बधाई दी।
Add Comment