दिगंबर जैन सोशल ग्रुप फेडरेशन के मीडिया प्रभारी राजेश जैन दद्दू ने समग्र जैन समाज से सविनय अपील की है कि आप सब समाजजन शपथ ग्रहण करें कि अब से किसी भी चुनाव में अपना वोट उस पार्टी या उस नेता को नहीं दूंगा/ दूंगी जो हमारे पूजनीय धार्मिक स्थलों, तीर्थराजों और धर्म गुरुओं की रक्षा न कर सकें, न समर्थन दे सकें। पढ़िए यह रिपोर्ट….
इंदौर। दिगंबर जैन सोशल ग्रुप फेडरेशन के मीडिया प्रभारी राजेश जैन दद्दू ने समग्र जैन समाज से सविनय अपील की है कि आप सब समाजजन शपथ ग्रहण करें कि अब से किसी भी चुनाव में अपना वोट उस पार्टी या उस नेता को नहीं दूंगा/ दूंगी जो हमारे पूजनीय धार्मिक स्थलों, तीर्थराजों और धर्म गुरुओं की रक्षा न कर सकें, न समर्थन दे सकें। जिस पार्टी की शह से हमारे धर्म तीर्थोंं को हड़पने का षड्यंत्र हो रहा है, जो हमारे पूज्यनीय धर्म गुरुओं के प्रति दुर्भावना रखता हो, उनकी धार्मिक भावनाओं को आहत करता हो, हमला करता हो या डराने धमकाने का प्रयास करता हो। उसकी पार्टी के उम्मीदवार को चुनाव में न समर्थन देंगे, न वोट देंगे और उसके खिलाफ मतदाताओं को जागरूक अवश्य करेंगे।
Add Comment