समाचार

दिव्यांग लाभार्थियों ने मांस-मदिरा त्याग का लिया संकल्प

दिव्यांग लाभार्थियों ने मांस-मदिरा त्याग का लिया संकल्प

 

ललितपुर. राजीव सिंघई । अखिल भारतीय संस्था तरुण मित्र परिषद द्वारा मंगलवार को दिव्यांगों को कृत्रिम पांव और वयोवृद्ध महिला को व्हील चेयर उपलब्ध कराई गई। परिषद के महासचिव अशोक जैन ने बताया कि क्षेत्रपाल मंदिर में निर्यापक श्रमण मुनिपुंगव श्री सुधा सागर जी महाराज के सानिध्य में मंगल प्रवचन के अवसर पर ऐसे आठ दिव्गयांजन, जिनके पांव कटे हुए हैं, को कृत्रिम पांव और एक वयोवृद्ध महिला को व्हील चेयर उपलब्ध कराई गई।

श्री सुधा सागर जी महाराज ने तरुण मित्र परिषद के कार्यकलापों की प्रशंसा करते हुए परिषद के पदाधिकारियों को आशीर्वाद दिया और लाभार्थियों के सुखमय जीवन की कामना की। उन्होंने अपने सम्बोधन में दिव्यांगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि वे पूर्व जन्म में किए गए पापों के कारण दिव्यांग जीवन जी रहे हैं, परन्तु अब अच्छे कर्म करके अपना जीवन सुखमय बना सकते हैं । उन्होंने सभी दिवयांगजनों को मांस व मदिरा त्याग का संकल्प दिलाया।

कार्यक्रम संयोजक समकित जैन ने बताया कि यह समाजसेवा कार्य समाज के अध्यक्ष इंजीनियर अनिल जैन अंचल, महामंत्री डॉ. अक्षय जैन तडैया और सैकड़ों धर्मावलंबियों की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ। विदित है कि परिषद द्वारा गत अक्टूबर माह में ललितपुर जिले में पांचवें दिव्यांग कैम्प में इन दिव्यांगों का भी चयन किया गया था। इस अवसर पर भगवान महावीर नेत्र चिकित्सालय के अध्यक्ष अरविंद जैन, परिषद के सहसचिव आलोक जैन, संगठन सचिव राकेश जैन, शशांक जैन, अमित प्रिय जैन, प्रांजली व राशि जैन उपस्थित थे।

आप को यह कंटेंट कैसा लगा अपनी प्रतिक्रिया जरूर दे।
+1
0
+1
0
+1
0
× श्रीफल ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें