समाचार

सुर विद्या सीज़न-2 के फाइनल में दिशी जैन: दिशी के पक्ष में वोटिंग की अपील 


विख्यात भजन गायिका दिशी जैन के जिनवाणी चैनल पर प्रसारित सुर विधा संगीत प्रतियोगिता सीजन-2 के फाइनल में पहुंचने से जैन समाज में हर्ष की लहर है। फेडरेशन ऑफ हूमड़ जैन समाज ने दिशी को शुभकामनाएं दी है। साथ ही उसके पक्ष में वोटिंग करने का आग्रह किया है। बांसवाड़ा से पढ़िए यह खबर…


बांसवाड़ा। नगर की प्रख्यात भजन गायिका, गरबा विशेषज्ञ, जैन भजन एवं लावणियों को अपने मधुर सुरों से महिमा मंडित करने वाली वागड़ की बेटी दिशी जैन को जिनवाणी चैनल पर प्रसारित सुर विधा संगीत प्रतियोगिता सीजन-2 के फाइनल राउंड में पहुंचने फेडरेशन ऑफ हूमड़ जैन समाज ने शुभकामनाएं दी हैं।

फेडरेशन के संस्थापक एवं राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य अजीत कोठिया ने बताया कि दिशी 21 फरवरी से प्रारंभ वोटिंग राउंड के लिए अपने सभी प्रशंसकों से गांव-गांव संपर्क करने अपने पिता जितेश जैन एवं मां कविता जैन के साथ निकली हैं। फेडरेशन की ओर से सभी से दिशी जैन के पक्ष में वोटिंग करने के लिए जिनवाणी चैनल डाउनलोड करने आग्रह किया गया है।

आप को यह कंटेंट कैसा लगा अपनी प्रतिक्रिया जरूर दे।
+1
1
+1
0
+1
0
× श्रीफल ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें