सारांश
दिगंबर जैन दशा हुमड़ समाज की ओर से आचार्य सुंदर सागर के सान्निध्य में नरेंद्र भाई (मुंबई) का दीक्षा समारोह राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय स्थित खेल मैदान प्रांगण में हुआ। पढ़िये विस्तृत रिपोर्ट…
गनोड़ा। दिगंबर जैन दशा हुमड़ समाज की ओर से गनोड़ा की आरे में भव्य दीक्षा समारोह आयोजित किया गया। आचार्य सुंदर सागर के सान्निध्य में स्थानीय निवासी नरेंद्र भाई (मुंबई) का दीक्षा समारोह राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय स्थित खेल मैदान प्रांगण में हुआ। दीक्षा के बाद अब नरेंद्र भैया को नया नाम आचार्य सुगम सागर दिया गया। अब वे इस नाम से जाने जाएंगे। कार्यक्रम में जैन समाज के साथ-साथ सर्व समाज ने भागीदारी निभाई।
हुए दीक्षा के कई कार्यक्रम
सुबह अभिषेक, शांतिधारा, गणवर विलय विधान, दीक्षार्थी की आहारचर्या , रक्षा बंधन, गोद भराई व दीक्षार्थी का बहुमान हुआ। शाम को भव्य वैराग्य जुलूस व आरती के कार्यक्रम हुए। कोठारी महिपाल हीरालाल परिवार द्वारा मंगल कलश, सुबह जलाभिषेक , दोपहर में दीक्षा समारोह व शाम को आरती हुई। आयोजन के तहत शनिवार को आचार्य सन्मति सागर जन्म जयंती महोत्सव मनाया जाएगा।
विधायक ने भी लिया आशीर्वाद
इस दौरान दीक्षार्थी के धर्म के माता-पिता गणेश घाटलिया, धर्म के भाई रतन पाल कोरावत, मंगल कलश स्थापनाकर्ता महिपाल कोठारी, दिनेश खोड़निया, जयंतीलाल कोठारी, राजेश दोसी, रमेश घाटलिया, शैलेश जैन, विपिन जैन सहित प्रतापगढ़, दिल्ली, उदयपुर , मुंबई , डूंगरपुर सहित देश भर के विभन्न क्षेत्रों से जैन समाजजन मौजूद रहे। समारोह में घाटोल विधायक हरेंद्र निनामा, दिनेश खोड़निया , ठाकुर जगमाल सिंह, सरपंच कंकू देवी सहित सर्व समाज के लोगों ने आशीर्वाद लिया।
Add Comment