दिगंबर जैन प्रागैतिहासिक तीर्थक्षेत्र में चल रहे महा महोत्सव समारोह में आचार्य श्री विद्यासागर जी के शिष्य नयसागर जी के सानिध्य में विविध कार्यक्रम होंगे। बुंदेलखंड के तीर्थों संरक्षण और संवर्धन के लिए मंथन होगा। पढ़िए नवागढ़ से राकेश जैन रागी की खबर…
नवागढ़। श्री दिगंबर जैन प्रागैतिहासिक तीर्थक्षेत्र में चल रहे महा महोत्सव समारोह में आचार्य श्री विद्यासागर जी के शिष्य मुनि श्री नयसागर जी के सानिध्य में रविवार 2 मार्च को सुबह महामस्तकाभिषेक, दोपहर 1 बजे वर्णी संस्थान विकास सभा का शपथग्रहण समारोह, दोपहर 2 बजे से बुंदेलखंड के तीर्थों संरक्षण और संवर्धन के लिए मंथन सम्मेलन सहित विविध कार्यक्रम किए जाएंगे।
ये रहेंगे कार्यक्रम में अतिथि
तीर्थक्षेत्र नवागढ़ के महामंत्री वीरचंद्र नैकोरा एवं तीर्थक्षेत्र मध्यांचल कमेटी के प्रचार प्रमुख राजेश रागी ने बताया कि इस विचार गोष्ठी मंथन कार्यक्रम की अध्यक्षता भारतवर्षीय दिगंबर जैन तीर्थक्षेत्र कमेटी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जम्बूप्रसाद जैन गाजियाबाद, मुख्य अतिथि राष्ट्रीय महामंत्री संतोष पेंडारी नागपुर, भारतवर्षीय दिगंबर जैन तीर्थक्षेत्र मध्यांचल कमेटी के कार्याध्यक्ष एवं बुंदेलखंड प्रभारी संतोषकुमार जैन घड़ी सागर के विशिष्ट आतिथ्य में किया जाएगा।
पदाधिकारी संबोधित करेंगे
इस विचार गोष्ठी मंथन में तीर्थक्षेत्र कमेटी के राष्ट्रीय एवं मध्यांचल के अनेक पदाधिकारी और प्रतिनिधियों के साथ ही बुंदेलखंड के दिगंबर जैन सिद्धक्षेत्र एवं अतिशय क्षेत्र के पदाधिकारी और प्रतिनिधि शामिल होकर अपने विचार व्यक्त करेंगे।
विद्वानों का मिलेगा मार्गदर्शन
इस अवसर पर देश के ख्यातिप्राप्त विद्वान, प्रतिष्ठाचार्य, बालब्रह्मचारी पं. जय निशांत भैया जी सहित अनेक विद्वान पंडितों का उद्बोधन तथा मार्गदर्शन प्राप्त होगा। नवागढ़ तीर्थक्षेत्र के महामंत्री वीरचंद्र नैकोरा सहित कमेटी के पदाधिकारियों ने इस अवसर पर सम्मिलित होने की अपील की है।
Add Comment