समाचार

दीक्षार्थी की गोद भराई एवं विनोली 25 को ।

दीक्षा श्री महावीर जी में 5 अक्टूम्बर को होगी ।

मुरेना@मनोज नायक। जैनागम की परम्परानुसार दीक्षा से पूर्व के संस्कारों के तहत दीक्षार्थी की विनोली एवं गोद भराई ज्ञानतीर्थ मुरेना में 25 सितम्बर को रखी गई है ।
श्री आदिनाथ दिगम्बर जैन ज्ञानतीर्थ क्षेत्र मुरेना में विराजमान बह्मचारिणी बहिन अनिता दीदी द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार परम पूज्य आर्यिका सृष्टीभूषण मति माताजी की संघस्थ बह्मचारिणी बहिन नेहा दीदी को अतिशय क्षेत्र श्री महावीर जी में परम पूज्य आचार्य श्री वर्धमानसागर जी महाराज द्वारा 5 अक्तूबर को आर्यिका दीक्षा प्रदान की जा रही है । दीक्षा से पूर्व दीक्षार्थी की गोद भराई एवं विनोली शोभायात्रा की परंपरा आगम में रही है ।
इसी परंपरा के तहत ज्ञानतीर्थ क्षेत्र मुरेना में रविवार 25 सितम्बर को दोपहर एक बजे से क्षेत्र पर चातुर्मासरत क्षुल्लिका श्री अक्षतमति माताजी के सान्निध्य में दीक्षार्थी बहिन नेहा दीदी की भव्य विनोली यात्रा एवं गोद भराई का कार्यक्रम हर्षोल्लास पूर्वक मनाया जाएगा । सर्वप्रथम दीक्षार्थी की भव्य विनोली यात्रा निकाली जाएगी ततपश्चात गोद भराई का कार्यक्रम सम्पन्न होगा । समस्त क्रियाओं में व्रह्मचारिणी बहिन मंजुला दीदी एवं ललिता दीदी सहयोग प्रदान करेंगी ।
कार्यक्रम में आने-जाने के लिए बड़े जैन मंदिर मुरेना एवं नसियां जी मन्दिर मुरेना पर वाहन व्यवस्था उपलब्ध रहेगी । कार्यक्रम पश्चात उपस्थित सभी साधर्मी बन्धुओं के लिए भोजन की व्यवस्था क्षेत्र कमेटी द्वारा रखी गई है।

आप को यह कंटेंट कैसा लगा अपनी प्रतिक्रिया जरूर दे।
+1
0
+1
0
+1
0

About the author

Shreephal Jain News

× श्रीफल ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें