मध्यांचल क्षेत्र की दिगंबर जैन तीर्थक्षेत्र कमेटी के सम्मानित पदाधिकारी परिषद का बुंदेलखंड अंचल में आगमन हुआ, जहां टीकमगढ़ नगरपालिका अध्यक्ष अब्दुल गफ्फार पप्पू मलिक मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। इस अवसर पर इंदौर, भोपाल, रतलाम, सागर से आए सभी अतिथियों का स्वागत भूमिपुत्र पवन घुवारा ने शॉल और श्रीफल के साथ किया। पढ़िए राजीव सिंघाई की विशेष रिपोर्ट…
टीकमगढ़। मध्यांचल क्षेत्र की दिगंबर जैन तीर्थक्षेत्र कमेटी के सम्मानित पदाधिकारी परिषद का बुंदेलखंड अंचल में आगमन हुआ, जहां टीकमगढ़ नगरपालिका अध्यक्ष अब्दुल गफ्फार पप्पू मलिक मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। इस अवसर पर इंदौर, भोपाल, रतलाम, सागर से आए सभी अतिथियों का स्वागत भूमिपुत्र पवन घुवारा ने शॉल और श्रीफल के साथ किया।
विशेष अतिथि के रूप में परम सागर सुरेन्द्र जैन बाकलीबाल, राष्ट्रीय कार्याध्यक्ष एवं चेयरमैन, जिनेश झांझरी, राष्ट्रीय चेयरमैन, तीर्थ सर्वेक्षण एवं संरक्षण कमेटी, डी.के. जैन, अध्यक्ष तीर्थक्षेत्र कमेटी मध्यांचल, मांगीलाल जैन, उपाध्यक्ष रतलाम, अमिताभ मन्या, वरिष्ठ उपाध्यक्ष भोपाल, राजकुमार जैन, महामंत्री इंदौर, प्रमोद पापडीबाल, कोषाध्यक्ष, महावीर बैनाडा, मंत्री, बीरेन्द्र बडजात्या, मंत्री, अनिल जैन जैनको, चेयरमैन एवं दिगंबर जैन महासमिति मध्यांचल, सुदीप जैन, संयुक्त महामंत्री, प्रवीण जैन पाटनी, कार्यकारिणी सदस्य जितेन्द्र जैन, गंगवाल, मनोहरलाल, शैलेन्द्र, और योगेश जी का सम्मान देवआस्था पुस्तकालय घुवारा सदन टीकमगढ़ द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम में विशेष रूप से वीरेंद्र सिघई (LIC), अशोक जैन क्रांतिकारी, प्रियंका और रोहिणी अभिप्रिंस ने भी भाग लिया।
इस आयोजन ने तीर्थ क्षेत्रों के संरक्षण, संवर्धन, जीर्णोद्धार एवं विकास कार्य में दिगंबर जैन समाज की भूमिका को प्रमुखता से उजागर किया। कार्यक्रम में उपस्थित सभी गणमान्य अतिथियों ने तीर्थ क्षेत्रों के संरक्षण और संवर्धन में सरकार और समाज के योगदान को आवश्यक बताते हुए आगे के प्रयासों के बारे में चर्चा की। दिगंबर जैन तीर्थक्षेत्र कमेटी मध्यांचल द्वारा आयोजित यह कार्यक्रम तीर्थ क्षेत्र संरक्षण में नई दिशा देने के लिए महत्वपूर्ण साबित हुआ।
Add Comment