सारांश
मप्र के जिले सागर के हीरापुर में दिगम्बर जैन युवा परिषद के सम्मेलन में सैकड़ों की संख्या में युवाओं ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम में अखिल भारतीय सेवाओं के अधिकारियों समेत महिला न्यायाधीश ने भी भाग लिया जिससे युवाओं का हौसला और बढ़ गया। पढ़िए अंकित जैन, हीरापुर प्रांतीय अध्यक्ष-बुन्देलखण्ड की एक रिपोर्ट।
हीरापुर (सागर) म.प्र.। अखिल भारतवर्षीय दिगम्बर जैन युवा परिषद-बुन्देलखण्ड प्रान्त द्वारा हीरापुर (सागर) मप्र में युवा सम्मेलन का भव्य आयोजन सानंद, सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ। रविवार को मध्याह्न 2 बजे से सम्पन्न हुए इस युवा सम्मेलन में सैकड़ों की संख्या में समग्र बुन्देलखण्ड के युवाओं ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया। मुनिश्री विरंजनसागर जी महाराज संघ के सान्निध्य एवं युवा परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. जीवन प्रकाश जैन की अध्यक्षता में यह आयोजन सम्पन्न हुआ। उक्त सम्मेलन हीरापुर में चल रहे भगवान आदिनाथ पंचकल्याणक प्रतिष्ठा महोत्सव के द्वितीय दिवस महोत्सव समिति के अयोजकत्व में संपन्न हुआ, जिसमें समिति अध्यक्ष श्री अभय जैन, कार्याध्यक्ष श्री मुकेश आदि पदाधिकारियों का महत्वपूर्ण सहयोग रहा।
सम्मेलन में विशेषरूप से ये पधारे
सम्मेलन में विशेषरूप से श्री सुरेश जैन आईएएस, श्रीमती विमला जैन न्यायाधीश, युवा परिषद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री पवन जैन घुवारा, केंद्रीय प्रभारी मन्त्री श्री अशोक जैन क्रांतिकारी, वरिष्ठ समाजसेवी श्री कपिल मलैया, युवक कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता श्री गौरव जैन आदित्य, श्री शशांक जैन आईपीएस, श्री समकित जैन ऑफिसर, डॉ. श्रेयांस जैन मेडिकल ऑफिसर, सुश्री विनीता जी तहसीलदार, श्री सावन सिंघई रेशु, श्री मनोज जैन बंगेला, श्री देवन्द्र लुहारी, सेठ दामोदर जैन, राजेश जैन रागी आदि समेत सैकड़ों महिला, पुरुष, युवतियां भी उपस्थित रहे।
इनका रहा विशेष सहयोग
समस्त कार्यक्रम बुन्देलखण्ड प्रांतीय अध्यक्ष एवं कर्मठ कार्यकर्ता श्री अंकित जैन के कुशल निर्देशन में तथा महामंत्री श्री संदीप जैन फ़ौजदार, उपाध्यक्ष श्री मनोज जैन केसली, कोषाध्यक्ष श्री अभिषेक जैन, श्री अक्षय पाटनी, श्री पुनीत जैन, श्री श्रेयांस जैन, श्री दिवा जैन, श्री राजा जैन, श्री श्रीकान्त जैन आदि के प्रमुख सहयोग से सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम का संचालन श्री राहुल जैन ने किया।
Add Comment