समाचार

ध्वजारोहण के साथ सिद्धचक्र महामंडल विधान प्रारंभ

ध्वजारोहण के साथ सिद्धचक्र महामंडल विधान प्रारंभ

 

अष्टान्हिका महापर्व में सिद्धों की चल रही आराधना

 

ललितपुर. राजीव सिंघई । वर्णीनगर मडावरा में सिद्धों की आराधना का महापर्व श्री 1008 सिद्धचक्र महामंडल विधान का शुभारंभ ध्वजारोहण के साथ हुआ। विधान के आयोजक बजाज परिवार ने ध्वजारोहण किया। प्रथम दिन श्रीजी का अभिषेक शांतिधारा करने का सौभाग्य विमलेश कुमार, संतोष बजाज, साहिल बजाज, संरक्षक सवाई सिंघई धीरेंद्र कुमार जैन, अध्यक्ष डा. विरधीचंद्र जैन, पन्नालाल, प्रकाश जैन मेडीकल ने किया।

सिद्धचक्र महामंडल विधान के शुभारंभ के पूर्व ध्वजारोहण विमलेश कुमार,संतोष बजाज,साहिल बजाज ने किया। मुनिश्री ससंघ को शास्त्र भेंट करने का सौभाग्य राजेंद्र बजाज,विक्रम बजाज ने प्राप्त किया

प्रथम दिन सिद्धचक्र विधान में आठ अर्घ समर्पित किए गए। विधान की धार्मिक क्रियायें ब्र. मनोज भैया ललितपुर के निर्देशन में आयोजित की जा रही हैं। सायंकाल श्रीजी की महाआरती करने का सौभाग्य विधान पुण्यार्यक परिवार को प्राप्त हुआ। कार्यक्रम को सफल बनाने में पावन अमृत वर्षायोग समिति, राजेश सौंरया, नीलेश जैन, अभिनंदन चौधरी, सुरेंद्र जैन, सुनील जैन, चेतन जैन,अनिल जैन का विशेष सहयोग मिल रह रहा है।

आप को यह कंटेंट कैसा लगा अपनी प्रतिक्रिया जरूर दे।
+1
0
+1
0
+1
0
× श्रीफल ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें