समाचार

धार्मिक श्रीफल परिवार की भीलूड़ा इकाई का गठन

भीलूड़ा । अन्तर्मुखी मुनि पूज्य सागर महाराज के आशीर्वाद से राष्ट्रीय संस्थान धार्मिक श्रीफल परिवार का विस्तार करते हुए भीलूड़ा नगर की इकाई का गठन किया गया है।
भीलूड़ा नगर अध्यक्ष शैलेन्द्र जैन ‘वकील’ को बनाया गया है एवं धार्मिक श्रीफल महिला परिवार की भीलूड़ा नगर अध्यक्ष चन्द्रलेखा भरड़ा को बनाया गया है । इन दोनों का चयन सभी सदस्यों ने रविवार को आयोजित सभा मे सर्वसम्मति से किया।

आप को यह कंटेंट कैसा लगा अपनी प्रतिक्रिया जरूर दे।
+1
0
+1
0
+1
0
× श्रीफल ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें