समाचार

जैन युवा परिषद मानसरोवर संभाग की ओर से आयोजन : धर्म पथ प्रभावना यात्रा सम्पन्न


जैन युवा परिषद मानसरोवर संभाग की धर्म पथ प्रभावना यात्रा का आयोजन सानंद संपन्न हुआ। धर्म पथ प्रभावना यात्रा में जयपुर में चल रहे चातुर्मास में संतों व आर्यिकाओं के दर्शन हेतु 11 बसें यात्रा में लगाई गईंl पढ़िए मनोज नायक की रिपोर्ट….


 जयपुर। जैन युवा परिषद मानसरोवर संभाग की धर्म पथ प्रभावना यात्रा का आयोजन सानंद संपन्न हुआ। परिषद् के अध्यक्ष अशोक बिंदायका, महामंत्री पारस बोहरा ने बताया कि धर्म पथ प्रभावना यात्रा में जयपुर में चल रहे चातुर्मास में संतों व आर्यिकाओं के दर्शन हेतु 11 बसें यात्रा में लगाई गईंl यात्रा को 6 अगस्त को प्रातः 7 बजे वरुण पथ जैन मंदिर से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।

यात्रा वरुण पथ से जैन मंदिर मीरा मार्ग, जनकपुरी, बरकत नगर होते हुए सेक्टर 8, श्योपुर नेवटा होते हुए अंत में बगरू पहुंची। लगभग 350 यात्रियों ने इसका लाभ उठायाl सभी यात्रियों ने सभी मुनि संघ व आर्यिकाओं संघों के दर्शन लाभ सहित मंगल प्रवचन का लाभ भी उठायाl कार्यक्रम में युवा परिषद् के राष्ट्रीय महामंत्री उदयभान जैन, प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जैन, परिषद के परम शिरोमणि संरक्षक राजीव जैन, सतीश कासलीवाल, परम संरक्षक सोभागमल जैन, जय प्रकाश जैन व अध्यक्ष मंदिर समिति बगरू जैन समाज के कुलदीप चौधरी, अध्यक्ष श्योपुर जैन मंदिर समिति बाबू लाल जैन, युवा परिषद् प्रताप नगर सम्भाग के अध्यक्ष अनिल पाटनी, नीरज जैन, रवि रेनू गोदिका, मुकेश पिंकी कासलीवाल, पवन छाबड़ा, पदम जैन,गरिमा जैन, इंदु,बरखा,तारा,लाल चंद,रतन सोगानी,अंजू जैन,मनोज बड़जात्या,अमित बाकलीवाल, मुकेश जैन, युवा परिषद् संभाग हैरीटेज के अध्यक्ष रूपेंद्र जैन, नरेश, मंजू, लक्ष्मी, अजय जैन, नरेंद्र जैन, विनीत जैन, कामिनी, नीरज, राकेश पाटनी आदि सदस्य मौजूद थे। यात्रा का अंतिम चरण बगरू में विराजित आर्यिका माताजी105 श्री भरतेश्वरी माताजी के दर्शन लाभ व मंगल आरती के साथ संपन्न हुआ। महामंत्री पारस बोहरा ने सभी यात्रियों व सभी अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित किया।

आप को यह कंटेंट कैसा लगा अपनी प्रतिक्रिया जरूर दे।
+1
2
+1
0
+1
0

About the author

Shreephal Jain News

Add Comment

Click here to post a comment

× श्रीफल ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें