बदलाव की बयार श्रीमहावीरजी महामस्तकाभिषेक समाचार

धन को नहीं धर्म और ज्ञान को महत्व दें – मुनि आदित्य सागर जी महाराज

इंदौर (राजेश जैन दद्दू)। महावीर नगर में चल रहे छह दिवसीय पंचकल्याणक प्रतिष्ठा महोत्सव के दूसरे दिन गुरुवार को गर्भ कल्याणक मनाया गया। इस अवसर पर मुनि श्री आदित्य सागर जी महाराज ने कहा कि आज के दिन अपने आत्म गर्भ में एक संकल्प अवश्य लेना कि जीवन में धन को नहीं, धर्म और ज्ञान को महत्व देंगे और उसी की प्राप्ति के लिए प्रयास और पुरुषार्थ करेंगे।

अर्थ ही अनर्थ एवं राग, द्वेष, दुख, मोह, अहंकार और कलह का कारण बनता है जबकि धर्म और ज्ञान से सुख की प्राप्ति होती है। प्रवचन के पूर्व प्रातः कालीन बेला में 700 से अधिक इंद्र-इंद्राणियों ने नित्य नियम, अभिषेक, पूजन, शांति धारा एवं पंडित रतनलालजी शास्त्री एवं पंडित अरविंद जी शास्त्री के निर्देशन में याग मंडल विधान किया।

दोपहर में भगवान की माता बनी सरोज काला की संगीत की स्वर लहरियों एवं मंगल गीत के साथ सौ धर्म इंद्र- इंद्राणी विकास-सोनल जैन सहित इंद्राणी अंजू गंगवाल, कल्पना रश्मि बाकलीवाल, मुक्ता जैन, ममता खासगीवाला, उर्मिला स्वाति गांधी सहित अनेक इंद्र-इंद्राणियों ने ड्राय फ्रूट्स, श्रीफल एवं अन्य मांगलिक वस्तुओं से माता की गोद भरी।

इस अवसर पर भगवान के पिता पदम काला का भी सम्मान किया गया। इसके पश्चात गर्भ कल्याणक की अंतरंग क्रियाएं संपन्न की गईं। शाम को गुरु भक्ति महा आरती एवं रात्रि में राज दरबार सजाया गया, जिसमें माता के स्वप्न फल, जिज्ञासा समाधान और अष्टकुमारीयों द्वारा माता की श्रृंगार क्रियाएं संपन्न हुईं।

जन्म कल्याणक शुक्रवार को
शुक्रवार प्रातः 7:00 बजे तीर्थंकर प्रभु का जन्म होगा। इसके बाद 10:00 बजे महोत्सव स्थल से जन्माभिषेक जुलूस प्रारंभ होकर गोयल नगर जैन मंदिर पहुंचेगा, जहां पांडुक शिला पर भावी तीर्थंकर बालक का सौधर्म एवं अन्य इंद्रों द्वारा 1008 कलशों से जन्माभिषेक होगा। दोपहर में वेदी शुद्धि, राज दरबार, देवराज द्वारा तांडव नृत्य एवं रात्रि में बाल क्रीड़ा आदि कार्यक्रम होंगे।

आप को यह कंटेंट कैसा लगा अपनी प्रतिक्रिया जरूर दे।
+1
0
+1
0
+1
0
× श्रीफल ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें