समाचार

सन्तो की साधना में सहयोगी बनने का कार्य श्रावक का : हमेशा धर्म और सन्तो की सेवा में रहो अग्रणी


सन्तो की साधना में सहयोगी बनने का कार्य श्रावक का होता है और प्रत्येक श्रावक को इसे अपना कर्तव्य समझ कर निभाना चाहिए, श्रावक और सन्त परस्पर समाज की गाड़ी को आगे बढ़ाने वाले होते हैं अतः सन्त श्रावक को दिशा दिखाते हैं और श्रावक सन्तो की साधना को आगे बढ़ाने में सहयोगी बन पुण्यार्जन करते हैं ।पढ़िए मनोज जैन नायक रिपोर्ट …


कामां । सन्तो की साधना में सहयोगी बनने का कार्य श्रावक का होता है और प्रत्येक श्रावक को इसे अपना कर्तव्य समझ कर निभाना चाहिए, श्रावक और सन्त परस्पर समाज की गाड़ी को आगे बढ़ाने वाले होते हैं अतः सन्त श्रावक को दिशा दिखाते हैं और श्रावक सन्तो की साधना को आगे बढ़ाने में सहयोगी बन पुण्यार्जन करते हैं उक्त प्रवचन दिगम्बर जैन आचार्य विराग सागर महाराज के सुशिष्य भावलिंगी सन्त आचार्य विमर्श सागरमहाराजने धर्मनगरीकामां में प्रवेश उपरांत विजयमती त्यागी आश्रम में जैन समुदाय से व्यक्त किये।आचार्य ने कहा कि जिस प्रकार वैद सबसे पहले नब्ज देखता है उसी प्रकार संत भी समाज की धर्म भावना की नब्ज को टटोलते है उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि रोगी को डॉक्टर के पास आना पड़ता है उसी प्रकार समाज जनों को भी सन्तो के पास आना पड़ता है तभी उपचार संभव हो पाता है जो व्यक्ति बिल्कुल मरणासन्न पर पहुंच चुका है उसका इलाज संभव नहीं है तो डॉक्टर भी जवाब दे देते हैं इसलिए समाज को हमेशा जागृत, सजग व संतों के प्रति भावों से भरा हुआ होना चाहिए।

युवाओं की है आवश्यकता 

आचार्य ने युवाओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि वर्तमान को आपकी आवश्यकता है अतः हमेशा धर्म,धार्मिक क्रियाओ और सन्तो की सेवा में अग्रणी रहो। कामां में हुआ मंगल प्रवेश भाव लिंगी सन्त आचार्य विमर्श सागर महाराज का 24 साधु साध्वियों सहित धर्म नगरी कामा में मंगल प्रवेश हुआ तो कामां के प्रवेश द्वार पर जैन समाज के युवाओं ने बड़े जोश के साथ आचार्य संघ की आगवानी की। जुलूस के रूप में बैंड बाजो के साथ डीग गेट, नगर पालिका मुख्य बाजार,लाल दरवाजा होते हुए विजयमती त्यागी आश्रम पहुँचे। इस अवसर पर वातावरण जैन धर्म के जयकारों से गुंजायमान हो गया तो रंगीन पुष्प वर्षा की गई। जैन श्रावकों ने अपने-अपने प्रतिष्ठानों पर अचार्य संघ की मंगल आरती पाद प्रक्षालन कर भव्य आगवानी की।

गुरुभक्ति का कार्यक्रम हुआ आयोजित 

इंद्रोली गांव से तपती दुपहर में हुआ विहार कामां प्रवेश से पूर्व इंद्रोली गांव से अचार्य संघ का ,बढ़ते तापमान,तपती दोपहरी एवं गर्म धरती पर नंगे पांव पद विहार हुआ। ज्ञात रहे कि आचार्य संघ का एटा से तिजारा के लिए मंगल विहार मथुरा डीग कामां होते हुए चल रहा है। युवा परिषद अध्यक्ष मयंक जैन लहसरिया ने बताया कि आचार्य संघ में बारह दिगंबर जैन मुनिराज एवं बारह जैन साध्वी सहित अनेको ब्रह्मचारिणी बहने व भैया है। विजयमती त्यागी आश्रम में गुरुभक्ति का कार्यक्रम आयोजित किया गया।

आप को यह कंटेंट कैसा लगा अपनी प्रतिक्रिया जरूर दे।
+1
0
+1
0
+1
0

About the author

Shreephal Jain News

Add Comment

Click here to post a comment

You cannot copy content of this page

× श्रीफल ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें