समाचार

देवाराम ज्ञाना देवी गुडेसर ने लिया देहदान का संकल्प: शादी की 50 वीं वर्षगांठ पर महादान की प्रेरणा


देवाराम ज्ञानी देवी गुडेसर ने अपनी शादी की 50वीं वर्षगांठ पर देहदान का संकल्प लेकर समाज में गौरवपूर्ण उदाहरण पेश किया है। इस अवसर पर बड़ी संख्या में कुचामन सिटी के गणमान्य जन और महावीर इंटरनेशनल के पदाधिकारी आदि मौजूद रहे। गुडेसर ने यह निर्णय परिवारजनों की सहमति से लिया। पढ़िए कुचामन सिटी से सुभाष पहाड़िया की यह खबर…


कुचामन सिटी। सबकी सेवा सबको प्यार, जियो और जीने दो, जीव मात्र की सेवा-सच्ची सेवा उद्देश्य वाली संस्था महावीर इंटरनेशनल कुचामन सिटी की प्रेरणा से पूर्व में चार लोगांे ने देहदान-महादान संकल्प लिया। पांच जनांे के परिवारजनों ने मरणोपरांत नेत्र दान किया। इससे 10 नेत्रहीनों को नेत्र ज्योति मिली। स्व. माताजी गणेशी देवी पिताजी बिरधाराम के धार्मिक उच्च विचारों और संस्कारांे के कारण देवाराम ज्ञानी देवी गुडेसर ने भाई अमरदत्त पुष्पादेवी पुत्र वधु विनिता पुत्र सुिमत, पुत्र वधु मनीषा, पुत्र अमित, पुत्र वधु नीतू पुत्र हितेश पौत्र तनय, शुभि, रुद्राक्ष, विवान सहित परिवार की सहमति से मानव सेवार्थ वृंदावन गार्डन मंे पूर्व विधायक महेंद्र चौधरी, काग्रेस नगर अध्यक्ष सुतेंद्र सारस्वत, कुचामन विकास समिति के अध्यक्ष ओमप्रकाश काबरा, सचिव बनवारी मोर, गोपाल बंसल, हनुमान सहाय शर्मा, रिटायर्ड आईजी सतवीर सिंह, नेताजी बीएल भाटी, जैन समाज के लालचंद पहाड़िया, कमल बज और कुचामन के सभी समाजों के गणमान्य जनों के समक्ष महावीर इंटरनेशनल का संकल्प पत्र भरकर देहदान की घोषणा की।

इन्होंने की इस साहसिक निर्णय की सराहना

सभी सेवारत संस्थाओं को भेंट स्वरूप चेक प्रदान किया। संकल्प पत्र भरवाते समय संस्था के अध्यक्ष वीर रामावतार गोयल, सचिव वीर अजित पहाड़िया, वीर नंदकिशोर बिड़सर, वीर कैलाश पांड्या, संदीप पांड्या, वीर रतनलाल मेघवाल, वीर सुभाष गंगवाल,वीर संपत बगड़िया, वीर विजय पहाड़िया ने सहयोग किया। साफा और माला पहनाकर स्वागत सत्कार किया। सभी उपस्थित जनों ने इस ऐतिहासिक साहसिक कार्य की प्रशंसा कर साधुवाद किया। गवर्निग मेम्बर वीर सुभाष पहाड़िया ने धन्यवाद ज्ञापित किया।

आप को यह कंटेंट कैसा लगा अपनी प्रतिक्रिया जरूर दे।
+1
1
+1
0
+1
0

About the author

Shreephal Jain News

Add Comment

Click here to post a comment

× श्रीफल ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें