सारांश
सरकार पारस नाथ पर्वत पर रोप वे बनाना चाहती है। इसका विरोध जैन समाज और मूलवासी आदिवासी समाज ने किया है। इसी कड़ी में मधुबन में आदिवासी मूलवासी समाज द्वारा विशाल रैली और बैठक का आयोजन किया गया था। पढ़िए यह अनिल जैन धनबाद की विशेष रिपोर्ट…
सम्मेद शिखर जी। सरकार पारस नाथ पर्वत पर रोप वे बनाना चाहती है। इसका विरोध जैन समाज और मूलवासी आदिवासी समाज ने किया है। इसी कड़ी में मधुबन में आदिवासी मूलवासी समाज द्वारा विशाल रैली और बैठक का आयोजन किया गया था। इस मौके पर अनिल कुमार जैन ने बीते 14 जनवरी को जैन समाज और आदिवासी मूलवासी समाज के आपसी एकता बढ़ाने और आपसी दूरियां मिटाने के लिए पारसनाथ पर्वत पर यात्रा करने गए आदिवासियों को गुड़ चुरा -तिलकुट खिलाकर मुंह मीठा कराया था। अनिल कुमार जैन के इस प्रयास से दोनों समाज में मेल मिलाप बढ़ा और आपसी एकता बढ़ी।
आदिवासी मूलवासी समाज द्वारा आयोजित विशाल रैली में अनिल जैन को विशेष रूप से आमन्त्रित कर सम्मानित किया गया। उन्होंने कहा कि आदीवासी मूलवासी और जैन भाई-भाई हैं। हम लोग हजारों सालों से साथ हैं। दोनों प्रकृति की पूजा करते हैं। दोनों में कोई फर्क नहीं है। इसलिए रोप वे का विरोध हम सब को मिलकर करना चाहिए। उन्होंने कहा कि इलाके को रोप वे नहीं, एयरपोर्ट चाहिए। रोप वे से बेरोजगारी बढ़ेगी। एयरपोर्ट से रोजगार सृजन होगा।
Add Comment