विश्व श्रमण संस्कृति श्रीसंघ के प्रतिनिधिमंडल ने प्रियांशु जैन हत्याकांड में जिलाधिकारी कार्यालय मेरठ पर एसीएम नवनीत गोयल को ज्ञापन सौंपा है। पढ़िए राजीव सिंघई मोनू की रिपोर्ट…
मेरठ। विश्व श्रमण संस्कृति श्रीसंघ के प्रतिनिधिमंडल ने प्रियांशु जैन हत्याकांड में जिलाधिकारी कार्यालय मेरठ पर एसीएम नवनीत गोयल को ज्ञापन सौंपा है।
प्रधानमंत्री, गृह मंत्री भारत सरकार, मुख्यमंत्री और गृह मंत्री गुजरात सरकार तथा मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार को प्रेषित ज्ञापन में निम्नलिखित मांग की गई हैं…
1. यह कि मेरठ के प्रतिष्ठित जैन परिवार के प्रियांशु जैन की अहमदाबाद में चाकू से गोदकर की गई निर्मम जघन्य हत्या में संलिप्त अहमदाबाद के सरखेज पुलिस स्टेशन में तैनात कांस्टेबल वीरेंद्र सिंह पढ़ियार, जिसे अहमदाबाद पुलिस ने पंजाब से गिरफ्तार किया है, से सख्त पूछताछ कर पूरी सच्चाई का खुलासा किया जाए। यदि अन्य लोग इस हत्या में शामिल पाए जाते हैं, तो सभी अभियुक्तों की शीघ्र गिरफ्तारी की जाए और उन्हें फांसी की सजा दिलवाई जाए।
2. यह कि प्रियांशु जैन के पीड़ित परिवार को शीघ्र न्याय दिलाने हेतु अभियुक्तों के विरुद्ध फास्ट ट्रैक कोर्ट में निस्तारण किया जाए और अभियुक्तों को फांसी की सजा दी जाए।
3. यह कि प्रियांशु जैन के पीड़ित परिवार को सरकार द्वारा 5 करोड़ रुपये का मुआवजा प्रदान किया जाए।
Add Comment