जैन मंदिर में आर्यिका भरतेश्वरी संसंघ के सान्निध्य में आठ दिवसीय सिद्धचक्र महामंडल विधान का समापन हुआ। विधान प्रतिष्ठाचार्य कमलेश जैन के निर्देशन में हुआ। पढ़िए यह रिपोर्ट….
जयपुर। मानसरोवर एसएफएस स्थित जैन मंदिर में आर्यिका भरतेश्वरी संसंघ के सान्निध्य में आठ दिवसीय सिद्धचक्र महामंडल विधान का समापन हुआ। विधान प्रतिष्ठाचार्य कमलेश जैन के निर्देशन में हुआ। मंत्री सौभागमल जैन ने बताया कि 500 इन्द्र-इन्द्राणियों ने पूजा- अर्चना की। भगवान का अभिषेक, शांतिधारा और अष्टद्रव्यों से पूजा-अर्चना की गई। भक्तों ने विश्व शांति महायज्ञ में आहुतियां अर्पित की।
अंत में शोभायात्रा निकाली गई। इस मौके पर जयपुर, बगरु, सांगानेर, फागी, चाकसू सहित आसपास की जगहों से लोग मौजूद रहे। महावीर अजमेरा, नरेंद्र कुमार, अनिल कुमार जैन, महासभा के प्रतिनिधि राजाबाबू गोधा मौजूद रहे।
Add Comment