समाचार

सिद्धचक्र महामंडल विधान की हवन के साथ पूर्णाहुति : श्रीजी की भव्य शोभा यात्रा में उमड़े रामगंजमंडीवासी


सिद्ध चक्र महामंडल विधान का समापन मंगलवार को हो गया। श्री जी का अभिषेक, शांतिधारा, नित्य नियम, पूजन किया गया। नित्य नियम, पूजन के बाद विश्व शांति की कामना के लिए हवन किया गया। श्री जी की शोभयात्रा निकली। इसमें श्रदालुजन भक्ति में लीन रहे। जयकारों से शहर का मार्ग गूंज उठा। पढ़िए रामगंजमंडी से अभिषेक लुहाड़िया की यह खबर…


 रामगंजमंडी। सिद्धों की आराधना करते हुए सिद्ध चक्र महामंडल विधान का समापन मंगलवार को हो गया। मंगलवार सुबह पंडित जयकुमार जैन निशांत, संतोष जैन शास्त्री एवं आकाश जैन आचार्य के निर्देशन में श्री जी का अभिषेक, शांतिधारा, नित्य नियम, पूजन किया गया। नित्य नियम, पूजन के बाद विश्व शांति की कामना के लिए हवन किया गया। हवन पूर्णाहुति के बाद विधान के आयोजनकर्ता दिलीप कुमार, अरुण कुमार, कमल कुमार, संजय कुमार विनायका एवं विनायका परिवार की ओर से पुण्याह वाचन की क्रिया एवं मंडल पर विसर्जन किया।

ड्रोन से हुई रत्न वृष्टि आकर्षण का केंद्र रही

श्री जी को रथ में विराजमान कर भव्य शोभायात्रा निकाली गई। इस भव्य शोभायात्रा में आचार्य श्री के चरण भी चले। नगर में निकली शोभायात्रा अपने आप में अलौकिक थी और नगर का वातावरण धर्ममय बना हुआ था। कुछ समय से चली आई परंपरा के अनुसार रथ को स्वयं हाथों से व्यक्ति खींच रहे थे, वह पुनर्जीवित रही एवं सभी ने अपने हाथों से श्री जी के रथ को खींचा एवं युवा शक्ति नृत्य करते चल रही थी। महिला शक्ति भी भक्ति में भजनों पर झूम रही थी। हर कोई बस प्रभु भक्ति में मगन दिखाई दे रहा था। बग्गी में बैठकर सोधर्म इंद्र दिलीप कुमार विनायका रतन वृष्टि करते दिखाई दे रहे थे। ड्रोन से हुई रत्न वृष्टि भी आकर्षण का केंद्र बिंदु रही।

श्री जी का अभिषेक एवं शांतिधारा की

आचार्य गुरुवर विद्यासागर की जय, जैन धर्म की जय सिद्ध चक्र महामंडल विधान की जय जैसे जयकारों से संपूर्ण वातावरण गुंजायमान था। अनेक भजनों पर श्रद्धालु झूम रहे थे। मानो लग रहा था कि यह शोभायात्रा अहिंसा शांति का संदेश देते हुए जैनत्व का उद्घोष कर रही थी। यह शोभा यात्रा शांतिनाथ दिगंबर जैन मंदिर से प्रारंभ होकर नगर के प्रमुख मार्गो से होती हुई श्री शांतिनाथ दिगंबर जैन मंदिर पहुंची। जहां श्री जी का अभिषेक एवं शांतिधारा की गई।

सहयोगियों और आयोजन कर्ता का किया बहुमान

सोमवार की संध्या बेला में विनायका परिवार ने पंडित जयकुमार जैन निशांत का शब्द सुमन एवं श्रीफल भेंट कर बहुमान किया। इस अवसर पर संतोष जैन शास्त्री का भी अभिनंदन किया गया। इस महामंडल विधान को भक्तिमय बनाने के लिए रामकुमार जैन संगीतकार एवं उनकी टीम का भी अभिनंदन किया गया। विनायका परिवार की ओर से दिलीप कुमार विनायका ने, जिन्होंने भी इस महामंडल विधान में सहयोग दिया एवं सकल दिगंबर जैन समाज का आभार एवं अभिनंदन किया। प्रशांत जैन आचार्य का भी अभिनंदन किया गया।

सम्मान किया और अनुमोदना की

श्री शांतिनाथ दिगंबर जैन मंदिर व्यवस्थापक समिति की ओर से दिलीप कुमार विनायका एवं विनायका परिवार का दुपट्टा माला एवं अभिनंदन पत्र भेंट कर स्वागत अभिनंदन किया गया। महावीर दिगंबर जैन मंदिर समिति ने भी उनका बहुमान किया। अभिनंदन पत्र का वाचन राजकुमार जैन गंगवाल महामंत्री श्री शांतिनाथ दिगंबर जैन मंदिर ने किया। श्री शांतिनाथ दिगंबर जैन महिला मंडल ने उनके परिवार का अभिनंदन पत्र एवं माला दुपट्टा पहनाकर स्वागत एवं सम्मान किया एवं उनके कार्य की अनुमोदना की।

सांस्कृतिक प्रस्तुतियां शिक्षाप्रद रहीं

सम्मान की बेला से पूर्व विनायका परिवार के आवास से महाआरती का आयोजन किया गया। यह महाआरती नगर के प्रमुख मार्गो से होते हुए श्री शांतिनाथ दिगंबर जैन मंदिर पहुंची। जगह-जगह इंद्र परिवार का स्वागत किया गया। विगत 8 दिनों में नगर का वातावरण भक्तिमय बना हुआ था। इन 8 दिनों संध्या बेला में हुई सांस्कृतिक प्रस्तुतियां शिक्षाप्रद रहीं एवं प्रस्तुतियों ने सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा।

आप को यह कंटेंट कैसा लगा अपनी प्रतिक्रिया जरूर दे।
+1
0
+1
0
+1
0

About the author

Shreephal Jain News

Add Comment

Click here to post a comment

× श्रीफल ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें