समाचार

समर्थ सिटी में समाजजनों ने किया अभिषेक: उत्साह के साथ मनाया समाधि दिवस


पश्चिम क्षेत्र के श्री पार्श्वनाथ दिगंबर जैन मंदिर समर्थ सिटी में समाजजनों ने अभिषेक किया। उत्साह के साथ उनका प्रथम समाधि दिवस मनाया गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में समाजजन मौजूद रहे। आचार्यश्री के पूजन-अर्चन में श्रद्धा भाव से सभी सम्मिलित हुए। पढ़िए इंदौर से यह खबर…


इंदौर। लोकसंत, आचार्य श्री विद्यासागर जी महामुनि राज का प्रथम स्मरण दिवस पर पश्चिम क्षेत्र के श्री पार्श्वनाथ दिगंबर जैन मंदिर समर्थ सिटी में समाजजनों ने अभिषेक किया। उत्साह के साथ उनका प्रथम समाधि दिवस मनाया गया। ओम पाटोदी ने बताया कि समर्थ सिटी जिन मंदिर में सुबह श्री आदिनाथ स्वामी का अभिषेक हुआ एवं विश्व मंगल के लिए वृहद शांति धारा हुईं। इसके बाद नियमित कार्यक्रम हुए। समाधिस्थ आचार्य श्री विद्यासागर जी महा मुनिराज का पूजन किया गया।

शांतिधारा का लाभ इन्होंने लिया

शांति धारा का लाभ अनिल सिंघई (भोपाल), सम्यक जैन, संतोष मामाजी, सुभाष जैन, संत जैन पंडित, अखिलेश प्राची जैन एवं अभिनेष जैन परिवार को प्राप्त हुआ। इस अवसर पर श्री शैलेश चंदेरिया आदि समाज जन उपस्थित थे।

आप को यह कंटेंट कैसा लगा अपनी प्रतिक्रिया जरूर दे।
+1
0
+1
0
+1
0
× श्रीफल ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें