जैन सोशल ग्रुप प्लेटिनम ग्रुप के कार्यकाल 25-27 की नवीन कार्यकारणी का शपथ ग्रहण समारोह एवं हास्यरंग का आयोजन रविवार को रसम रिजॉर्ट में हुआ। पाश्चात्य संस्कृति के दुष्प्रभाव पर लघु नाटिका की प्रस्तुति दी गई। सेवाकार्य का संकल्प लिया गया। उदयपुर से पढ़िए यह खबर…
उदयपुर । जैन सोशल ग्रुप प्लेटिनम ग्रुप के कार्यकाल 25-27 की नवीन कार्यकारणी का शपथ ग्रहण समारोह एवं हास्यरंग का आयोजन रविवार को रसम रिजॉर्ट में हुआ। कार्यक्रम में चेयरमैन मेवाड़ रीजन अरुण मांडोत, पूर्व उपमहापौर नगर निगम उदयपुर पारस सिंघवी, जोन कोऑर्डिनेटर सुनील गांग की उपस्थिति रही। ग्रुप अध्यक्ष विपिन जैन ने बताया कि कार्यक्रम की शुरुआत अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन कर की गई। सभी का स्वागत उपरना, मेवाड़ी पगड़ी और प्रतीक चिन्ह देकर किया गया। इसके पश्चात ग्रुप की महिला सदस्यों शुभि धन्नावत, प्रमिला कावड़िया, इतिश्री जैन, अस्मिता जैन, ध्रुविका जैन ने मंगलाचरण की प्रस्तुति दी। साथ ही शपथ पश्चात महिला सदस्यों खुशबू सुराणा, सोनल कोठारी, किरण जैन, कल्पा जैन, बिंदु जैन, आरती मेहता, काजल खाब्या, वर्षा मेहता, प्रीति जैन ने पाश्चात्य संस्कृति के दुष्प्रभाव पर लघु नाटिका की प्रस्तुति दी। सचिव सुमित खाब्या ने बताया कि ग्रुप में 8 नव दंपति सदस्यों की शपथ और पिन सेरेमनी चेयरमैन मेवाड़ रीजन अरुण मांडोत और जॉन कॉर्डिनेटर सुनील गांग द्वारा कराई गई। कार्यकारिणी सदस्य मनोज जैन, कल्पेश जैन, सुनील जैन, नितिन कोठारी, अभिषेक जैन, कपिल जैन, आशीष किकावत, चंद्रप्रकाश जैन, किरण जैन, सोनल कोठारी, खुश्बू सुराणा, पूनम जैन, ज्योति टीमरवा की शपथ पूर्व रीजन चेयरमैन और इंटरनेशनल डायरेक्टर अनिल नाहर ने करवाई। नव निर्वाचित बोर्ड सदस्यों में तनुजय जैन इलेक्ट प्रेसिडेंट, सुमित खाब्या को उपाध्यक्ष, राहुल अखावत को सहसचिव, हेमेंद्र जैन को कोषाध्यक्ष, गीतेश जैन को पीआरओ एडमिन और पंकज सुराणा को पीआरओ ग्रीटिंग्स के पद की शपथ पूर्व उपमहापौर उदयपुर पारस सिंघवी ने दिलाई।
विगत कार्यकाल का ब्यौरा किया प्रस्तुत
ग्रुप सचिव सुमित खाब्या द्वारा कार्यकाल 23-25 में किए गए 35 कार्याें का ब्यौरा सदन में उपस्थित गणमान्य नागरिकों के समक्ष रखा। नव निर्वाचित अध्यक्ष पंकज जैन और सचिव लोकेश जैन की शपथ मेवाड़ रीजन चेयरमैन अरुण मांडोत द्वारा करवाई गई। नवनिर्वाचित अध्यक्ष पंकज जैन ने बताया कि कार्यक्रम में मेवाड रीजन के पदाधिकारी में चेयरमैन अरुण मांडोत, इंटरनेशनल डायरेक्टर अनिल नाहर, चेयरमैन इलेक्ट पारस ढेलावत, वाईस चेयरमैन हिमांशु मेहता, सचिव आशुतोष सिसोदिया, सहसचिव पूरणमल मेहता, पीआरओ एडमिन अर्जुनलाल खोखावत, ग्रुप जोन कॉर्डिनेटर सुनील गांग व अन्य जेएसजी ग्रुप, संगिनी फॉरम के पदाधिकारी, ग्रुप दंपती सदस्यों के माता-पिता व ग्रुप परिवार के दंपती सदस्यों व बच्चों सहित कुल 325 सदस्यों की उपस्थिति रही। पंकज जैन ने बताया कि इस कार्यकाल में एक जीव दया कोष के लिए एक पात्र बनाया जाएगा। जिसके अंतर्गत वर्ष भर में एकत्रित हुई राशि से फरवरी माह में सेवा कार्य किया जाएगा। साथ ही 12 चिहिन्त मंदिर और उपासरों में प्रतिदिन पक्षियों के लिए मक्की व दाने की व्यवस्था कराई जाएगी। शपथ पश्चात निवर्तमान अध्यक्ष विपिन जैन और सचिव सुमित खाब्या द्वारा नव निर्वाचित अध्यक्ष पंकज जैन, सचिव लोकेश जैन व संस्थापक अध्यक्ष जितेन्द्र हरकावत का मेवाड़ रीजन में वाईस चेयरमैन बनने पर उपरणा व मेवाड़ी पगड़ी पहनाकर स्वागत किया।
हास्यरंग में कविताओं के रंग बिखरे
कवि सम्मेलन हास्यरंग कार्यक्रम में ग्रुप सदस्य एवं संचालक कमलेश जैन द्वारा काव्यपाठ किया गया। जिसमें भगवान महावीर के सिद्धांतों पर रचित अपनी कविता को भी प्रस्तुत किया। वीर रस कवि सिद्धार्थ देवल,उदयपुर ने राणा सांगा पर की गई टिप्पणियों एवं सम्मेद शिखर पर काव्य पाठ कर श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। वही हास्य कवि कानू पंडित,नाथद्वारा द्वारा मेवाड़ी भाषा में काव्य पाठ कर माहौल को हास्य से भरपूर कर दिया, हास्य कवि मनोज गुर्जर,मावली ने भी अपनी हास्य कविताओं से श्रोताओं को खूब हंसाया एवं सभी श्रोताओं को मंत्र मुग्ध कर दिया।
कार्यक्रम में यह रहे मौजूद
अंत में नव निर्वाचित सचिव लोकेश जैन ने बताया कि कार्यकम में ग्रुप के संस्थापक अध्यक्ष जितेन्द्र हरकावत, पूर्व अध्यक्ष प्रितेश जैन, मुकेश चपलोत, आशीष रत्नावत, निवर्तमान अध्यक्ष विपिन जैन, इलेक्ट प्रेसिडेंट तनुजय जैन, उपाध्यक्ष सुमित खाब्या, सहसचिव राहुल अखावत, कोषाध्यक्ष हेमेंद्र जैन, पीआरओ एडमिन गीतेश जैन, पीआरओ ग्रीटिंग्स पंकज सुराणा, पूर्व पीआरओ ग्रीटिंग्स हेमन्त सिसोदिया आदि उपस्थित रहे। संचालन पुनीत जैन और पूनम जैन ने किया।
Add Comment