2 अप्रैल को विश्व जैन ध्वज दिवस पर विश्व जैन संगठन के प्रचारक राजेश जैन दद्दू ने समंग्र जैन समाज से आह्वान कर निवेदन किया है। पढि़ए पूरी रिपोर्ट…
2 अप्रैल को विश्व जैन ध्वज दिवस पर विश्व जैन संगठन के प्रचारक राजेश जैन दद्दू ने समंग्र जैन समाज से आह्वान कर निवेदन किया है कि हर जैन घर में, जैन मंदिर में, जैन धर्मशाला में, जैन चिकित्सालय में, आपके ऑफिस में यानी हर जैन बंधू की प्रॉपर्टी पर जैन धर्म का अभिमान पचरंगा जैन झंड़ा जैन समाज की शान लगाइए। आओ, जैन धर्म का प्रचार करें। भगवान आदिनाथ जी की जयकारे के साथ जैन ध्वज लगाकर विश्व जैन ध्वज दिवस मनाएं और जैन ध्वज को लगाकर सत्य, अहिंसा और भाईचारे को जीवन में अंगीकार करने की भावना भाए।
आप को यह कंटेंट कैसा लगा अपनी प्रतिक्रिया जरूर दे।
+1
4
+1
+1
Add Comment