नमोकार दिवस पर अखिल भारतीय विश्व स्तरीय दिवस पर जैन समाज के आह्वान पर नमोकार महामंत्र का गान हुआ। गुरुकुल, आदर्श स्कूल, शंकर स्कूल, डीपीएस स्कूल, निमाड़ केंब्रिज स्कूल आदि में मंत्र जाप किया गया। धामनोद से पढ़िए दीपक प्रधान की यह खबर…
धामनोद। नमोकार दिवस पर अखिल भारतीय विश्व स्तरीय दिवस पर जैन समाज के आह्वान पर नमोकार महामंत्र का गान हुआ। मुनिसेवा समिति धामनोद के अध्यक्ष सचिन जैन, यश जैन संजय जैन, संस्कार टीम ने बताया कि नगर के प्रमुख स्कूल, गुरुकुल, आदर्श स्कूल, शंकर स्कूल, डीपीएस स्कूल, निमाड़ केंब्रिज स्कूल आदि में छात्र-छात्राओं और स्कूल के प्रबंधक तथा प्राचार्यों, शिक्षकगण, म्यूजिक टीचर ने नमोकार महामंत्र सामूहिक गान किया।
विश्व नमोकार दिवस पर सहभागिता में शामिल हुए समाज सचिव ने बताया कि समाज अध्यक्ष महेश जैन ने मंदिर में सामूहिक नमोकार महामंत्र का पाठ का आयोजन किया। इसमें समाजजन शामिल हुए। पूरे धरमपुरी तहसील में नमोकार महामंत्र की रिकार्डिंग घुमाकर जन-जन को सामूहिक गान में शामिल करवाया। इस महामंत्र का महत्व बताया तथा प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी का संदेश भी जन-जन तक पहुंचाया।
Add Comment