समाचार

सामूहिक भक्तामर पाठ का हुआ वाचन सिद्धवर कूट में होगा होली मिलन समारोह


जैसवाल जैन उपरोचियां समाज का सामूहिक भक्तामर पाठ का वाचन विगत दिवस किया गया। पढि़ए मनोज जैन नायक की रिपोर्ट…        


इंदौर। प्रति माह की तरह इस माह बृजेश कुमार दिनेश कुमार जैन इंदौर के निवास पर 1008 भक्तामर पाठ का आयोजन रात्रि को 7: 00 बजे से 8: 00 बजे तक किया गया। जिसमें स्थानीय निवासी समस्त जैसवाल जैन समाज के परिजनों ने सपरिवार सहभागिता प्रदान की । समाजसेवी सुरेशचंद बाबूजी ने जानकारी देते हुए बताया कि इंदौर में निवासरत जैसवाल जैन समाज का होली मिलन समारोह आगामी 14 अप्रैल 2024 को सिद्धक्षेत्र सिद्धवर कूट में होगा।

इसकी रूपरेखा पर विचार किया गया। होली मिलन समारोह की विस्तृत रूपरेखा प्रस्तुत करते हुए गौरव जैन ने बताया कि तीर्थ वंदना के साथ-साथ बालक-बालिकाओं की ओर से सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे एवं होली मिलन समारोह आदि कार्यक्रम होंगे। सभी निवासरत जैसवाल जैन परिवारों से यह अपील की गई कि अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर कार्यक्रम को सफल बनाएं।

आप को यह कंटेंट कैसा लगा अपनी प्रतिक्रिया जरूर दे।
+1
2
+1
0
+1
0

About the author

Shreephal Jain News

Add Comment

Click here to post a comment

× श्रीफल ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें