समाचार

जैसवाल जैन समाज का सामूहिक अभिषेक, पूजन: प्रत्येक माह करते हैं सामूहिक जिनेंद्र भक्ति


उपरोचियां जैसवाल जैन समाज का मासिक सामूहिक पूजन कार्यक्रम भक्तिभाव से संपन्न हुआ। प्रत्येक माह के एक रविवार को नगर के किसी भी एक जैन मंदिर में सामूहिक रूप से अभिषेक, शांतिधारा और पूजन किया जाता है। इसमें सभी समाजजन भाग लेकर प्रभुजी की भक्ति करते हैं। पढ़िए इंदौर से यह खबर…


इंदौर। उपरोचियां जैसवाल जैन समाज का मासिक सामूहिक पूजन कार्यक्रम भक्तिभाव के साथ संपन्न हुआ। इंदौर में निवासरत दिगंबर जैसवाल जैन परिवार ग्रुप ने एक संकल्प लिया है कि प्रत्येक माह के एक रविवार को नगर के किसी भी एक जैन मंदिर में सामूहिक रूप से अभिषेक, शांतिधारा और पूजन किया जाएगा। इसी क्रम में इस माह के प्रथम रविवार को इंदौर के श्री चंद्रप्रभु दिगंबर जैन मंदिर में श्री 1008 चंद्रप्रभु भगवान जी का सामूहिक अभिषेक, शांतिधारा और पूजन करने का सौभाग्य श्री दिगंबर जैसवाल जैन उपरोचियां समाज को प्राप्त हुआ। सभी उपस्थित बंधुओं ने भक्तिभाव पूर्वक प्रासुक जल से श्री जिनेंद्र प्रभु के जिनबिम्ब का अभिषेक किया। साथ ही मंत्रोच्चारण के साथ शांतिधारा की। शुद्ध वस्त्रों में सभी ने अष्ट द्रव्य से प्रभु की भक्ति के साथ पूजा अर्चना की। जिसकी सभी लोगों ने बहुत-बहुत अनुमोदना की और कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम हर महीने किए जाने चाहिए।

गायों को चारा खिलाने पर सहमति

हर माह के दूसरे रविवार को दयोदय ट्रस्ट में आकर देव दर्शन के साथ साथ गोशाला में गायों को चारा खिलाने की सभी ने सहमति दी। दिगंबर जैसवाल जैन उपरोचियां समाज के अध्यक्ष ओमप्रकाश जैन के दिशा-निर्देशन में सभी कार्यक्रम संपन्न हुए। वरिष्ठ समाजसेवी सुरेशचंद बाबूजी(मुरैना वाले) ने बताया कि विगत माह की तरह इस माह भी सामूहिक अभिषेक पूजन में सभी लोग सम्मिलित हुए। कार्यक्रम के बाद सभी जन मुरार वाले निर्मल नेहा जैन के निज निवास पर चर्चा के लिए एकत्रित हुए । इंजीनियर निर्मल नेहा जैन ने उपस्थित सभी बंधुओं का भावभीना स्वागत सत्कार किया।

आप को यह कंटेंट कैसा लगा अपनी प्रतिक्रिया जरूर दे।
+1
2
+1
0
+1
0

About the author

Shreephal Jain News

Add Comment

Click here to post a comment

× श्रीफल ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें