प्रथम तीर्थंकर भगवान आदिनाथ (ऋषभदेव) के जन्म- तप कल्याणक पर आदि ब्रह्मा आदिनाथ फाउंडेशन भींडर (रजि.) द्वारा निबंध और पोस्टर प्रतियोगिताएं की गई। इसमें निजी स्कूल के विद्यार्थियों ने उल्लास से भाग लिया। 23 मार्च को विजेताओं को सम्मानित किया जाएगा। भींडर से पढ़िए यह खबर…
भींडर। आचार्य श्री सुनील सागरजी महाराज की मंगल प्रेरणा से जैन धर्म के प्रथम तीर्थंकर भगवान आदिनाथ (ऋषभदेव) के जन्म- तप कल्याणक पर आदि ब्रह्मा आदिनाथ फाउंडेशन भींडर (रजि.) द्वारा निबंध और पोस्टर प्रतियोगिताओं का आयोजन क्रिएटिव सीनियर सेकेंडरी स्कूल में रविवार को किया गया। कार्यक्रम में भगवान आदिनाथ के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन किया गया। संस्था निदेशक अनिल स्वर्णकार ने बताया कि प्रतियोगिताओं में भींडर नगर के सरकारी एवं निजी विद्यालयों के विद्यार्थियों ने भाग लिया।
विजेताओं को मिलेंगे पुरस्कार
भगवान आदिनाथ जन्म कल्याणक पर 23 मार्च रविवार को समारोह कर निबंध और पोस्टर प्रतियोगिताओं में कनिष्ठ-वरिष्ठ वर्ग में प्रथम-द्वितीय आने वाले विद्यार्थियों को विशेष पुरस्कार और प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों को सांत्वना पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा।
Add Comment