समाचार

बाल संस्कार व्यक्तित्व विकास शिविर एवं श्रमण संस्कृति संस्कार शिक्षण शिविर का समापन : धर्म और ज्ञान के समागम के साथ मिले बच्चों को पुरस्कार


 जैन समाज के तत्वावधान में हो रहे बाल संस्कार व्यक्तित्व विकास शिविर एवं श्रमण संस्कृति संस्कार शिक्षण शिविर का समापन महोत्सव सांगानेर से पधारे पण्डितजी के सानिध्य में धर्म और ज्ञान के साथ संपन्न हुआ। इस अवसर पर बच्चों ने शिविर में सीखी चीजों की प्रस्तुति दी। पढ़िए यह विशेष रिपोर्ट…


नेमी नगर। जैन समाज के तत्वावधान में हो रहे बाल संस्कार व्यक्तित्व विकास शिविर एवं श्रमण संस्कृति संस्कार शिक्षण शिविर का समापन महोत्सव

सांगानेर से पधारे पण्डितजी के सानिध्य में धर्म और ज्ञान के साथ संपन्न हुआ। समारोह की अध्यक्षता समाज अध्यक्ष कैलाश लुहाड़िया ने की। संचालन महा मंत्री गिरीश पाटोदी ने किया। सर्व प्रथम समाज के वरिष्ठ जनों तथा शिविर संयोजक और मंगल कलश स्थापनाकर्ता उर्मिला दोषी और किरण बड़जात्या ने दीप प्रज्वलन किया। मंगलाचरण सपना जी जैन ने किया। इसके बाद पंडित राजेंद्र शास्त्री और पंडित अरमान शास्त्री का स्वागत कमेटी द्वारा किया गया। कार्यक्रम के दौरान शिविर संयोजक श्वेता आमिष काला , श्वेता मनीष काला, गरिमा पंकज, सुनीता पाटनी, रेखा पतंगिया, प्रतिभा अजमेरा, उर्मिला दोषी, मनी प्रभा अजमेरा, सपना जैन का भी समाज द्वारा सम्मान किया गया।

कार्यक्रम में उर्मिला दोषी द्वारा भी दोनों पंडित जी और सभी संयोजकों का सम्मान किया गया। कौशल्या पतंगिया, निर्मला पाटोदी और कल्पना बाकलीवाल , प्रवीण पाटनी, प्रवीण पहाड़िया, पवन गुना वाले, सरिता जैन पंकज पभैया, राजेश बज ने भी सम्मान समारोह में सहयोग किया। गिरीश पाटोदी ने शिविर की सफलता के लिए सभी बच्चों और उनके अभिभावकों को धन्यवाद प्रेषित किया और उन सभी प्रायोजकों को भी धन्यवाद दिया, जिन्होंने समस्त दिनों के स्वल्पाहारों में सहयोग दिया।

कैलाश लुहाड़िया ने भी पंडित जी के बारे में विस्तार से बताया और शिविर संयोजकों का भी आभार माना। सुयश बाकलीवाल का भी सम्मान किया गया। तत्पश्चात् समापन एवं पुरस्कार वितरण समारोह प्रारंभ हुआ। सभी ग्रुप में प्रथम, द्वितीय, तृतीय पुरस्कार के साथ स्टूडेंट ऑफ शिविर और सभी को सांत्वना पुरस्कार भी पंडित जी के हथों दिये गये। शिविर का शुभारंभ भव्य एवं नये अन्दाज हुआ। प्रभात फेरी प्रातः 6:30 बजे निकाली गई। बाद में

पूजन और अभिषेक प्रातः 7:30 बजे संपन्न हुआ।

पुरस्कार विजेता इस प्रकार रहे

प्रथम बैच

प्रथम पुरस्कार – निवान कासलीवाल

द्वितीय पुरस्कार – सिद्धि बाकलीवाल

तृतीय पुरस्कार – वाग्मी जैन

स्टूडेंट ऑफ शिविर – अर्थव जैन

द्वितीय बैच

प्रथम पुरस्कार – देवांश बांझल

द्वितीय पुरस्कार – चहक अजमेरा

तृतीय पुरस्कार – दिव्यम जैन व अरहम जैन

स्टूडेंट ऑफ शिविर – क्षितिज बाकलीवाल

इसके बाद बच्चों ने शिविर में सीखी चीजों की प्रस्तुति दी और स्वापल्पाहार प्राप्त किया।

आप को यह कंटेंट कैसा लगा अपनी प्रतिक्रिया जरूर दे।
+1
2
+1
0
+1
0

About the author

Shreephal Jain News

Add Comment

Click here to post a comment

You cannot copy content of this page

× श्रीफल ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें