समाचार

बच्चों के चेहरों पर आई मुस्कान : जैन पाठशाला के बच्चों का हुआ सम्मान


धार्मिक संस्कारों का बीजारोपण करने वाली जैन पाठशाला के बच्चों को समारोह के दौरान पुरस्कार वितरित कर सम्मानित किया गया। भारतवर्षीय श्रमण संस्कृति परीक्षा बोर्ड सांगानेर द्वारा संचालित श्री विद्यासागर सर्वोदय पाठशाला मुरैना का सम्मान समारोह कार्यक्रम श्री पार्श्वनाथ दि. जैन पंचायती बड़ा मंदिर में विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ सम्पन्न हुआ। पढ़िए मनोज नायक की रिपोर्ट…


मुरैना। धार्मिक संस्कारों का बीजारोपण करने वाली जैन पाठशाला के बच्चों को समारोह के दौरान पुरस्कार वितरित कर सम्मानित किया गया। भारतवर्षीय श्रमण संस्कृति परीक्षा बोर्ड सांगानेर द्वारा संचालित श्री विद्यासागर सर्वोदय पाठशाला मुरैना का सम्मान समारोह कार्यक्रम श्री पार्श्वनाथ दि. जैन पंचायती बड़ा मंदिर में विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम के शुभारम्भ में मंगलाचरण पाठशाला के बच्चों द्वारा एवं चित्र अनावरण व दीप प्रज्वलन पाठशाला के अध्यक्ष नवनीत जैन शास्त्री एवं पाठशाला की शिक्षिकाओं के द्वारा किया गया।

गणमान्य लोगों ने किया सम्मानित

पाठशाला में बाल संस्कार भाग 1, बाल संस्कार भाग 2, सिद्धांत प्रवेशिका भाग 1 की परीक्षा सांगानेर के द्वारा ली गई थी। जिसमें जिन छात्र-छात्राओं ने प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त किया था, उन सभी को समाज के गणमान्य लोगों के द्वारा सम्मानित किया गया। समारोह के दौरान ऋषभ, मयंक, हिमांशी, प्रांजल, अक्षत, अमोली, रिया, नित्या, दिव्यांश, गरिमा, अनन्त, आरव जैन को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन पं.संजय जैन शास्त्री के द्वारा किया गया। कार्यक्रम के पुरस्कार पुण्यार्जक एवं पाठशाला के संचालक संजय जैन (नगर पालिका) थे।

बच्चों ने दीं रंगारंग प्रस्तुतिया

समाज के लोगों के द्वारा इस कार्य की बहुत-बहुत अनुमोदना व सराहना की गई। सम्मान समारोह के अवसर पर पाठशाला के बच्चों ने सांस्‍कृतिक कार्यक्रमों के माध्‍यम से रंगारंग प्रस्तुतियां दीं।अन्त में नवनीत जैन शास्त्री के द्वारा सभी का आभार प्रकट किया गया। कार्यक्रम में अनिल जैन एवं आदित्य जैन नायक (गढ़ी वाले) द्वारा विशेष सहयोग प्रदान किया गया। इस अवसर पर पाठशाला की शिक्षिकाएं गीता जैन, पदमा जैन, शशि जैन, नीरज जैन, रेखा जैन, कु.नीतू जैन, कु. पूर्वी जैन, कु. शिवानी जैन, कुशलकान्ता जैन, कमलेश जैन सहित सैकड़ों की संख्या में सधर्मी बन्धु उपस्थित थे।

आप को यह कंटेंट कैसा लगा अपनी प्रतिक्रिया जरूर दे।
+1
1
+1
0
+1
0

About the author

Shreephal Jain News

Add Comment

Click here to post a comment

× श्रीफल ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें